HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

AAP नेता आतिशी के 'जय श्री राम' का नारा लगाकर माफी मांगने का गलत दावा वायरल

बूम से बातचीत में स्थानीय पार्षद मोहम्मद आमिल मलिक ने आतिशी को लेकर किया जा रहा दावे का खंडन किया. उन्होंने बताया कि आतिशी ने जय श्री राम का नारा नहीं लगाया था.

By - Shefali Srivastava | 13 April 2024 5:43 PM IST

दिल्ली की शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) नेता आतिशी का माफी मांगने का एक वीडियो सामने आया है. इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने श्रीराम कॉलोनी में स्कूल के उद्घाटन के दौरान पहले 'जय श्री राम' का नारा लगाया फिर विरोध होने पर उन्होंने तुरंत माफी मांग ली. बूम की जांच में वीडियो को लेकर किए जा रहे दोनों ही दावे गलत पाए गए.

बूम ने पाया कि आतिशी ने अपने संबोधन के दौरान 'जय श्री राम' के नारे नहीं लगाए थे और उनके भाषण का क्रॉप्ड हिस्सा वायरल हो रहा है. बूम को स्थानीय पार्षद मोहम्मद आमिल मलिक ने बताया कि आतिशी ने श्रीराम कॉलोनी का नाम न लेने पर माफी मांगी थी. उन्होंने कोई धार्मिक नारा नहीं लगाया था.

दरअसल, 9 मार्च 2024 को दिल्ली के खजूरी खास स्थित श्रीराम कॉलोनी में शिक्षा मंत्री आतिशी सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय का उद्घाटन करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने संबोधन में श्रीराम कॉलोनी का नाम न लेकर खजूरी खास और आसपास के इलाकों का नाम लिया. इस बात को लेकर स्थानीय लोगों ने उनसे नाराजगी जाहिर की थी.

वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल @Kamaltiwari233 से लिखा गया,'दिल्ली की मंत्री आतिशी मारलेना श्री राम कॉलोनी में गई थी और वहां उन्होंने जय श्री राम बोल दिया तुरंत मुसलमान की भीड़ उठी हंगामा की कि आपने जय श्री राम क्यों बोला? फिर आतिशी मारलेना ने तुरंत माफी मांग ली कि मैं अब जय श्री राम नहीं बोलूंगी.'

आर्काइव लिंक देखें

इसी तरह फेसबुक पर भी ऐसे ही दावे के साथ कई पोस्ट वायरल हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आतिशी मारलेना अपने क्षेत्र श्री राम कॉलोनी के नए बने स्कूल में आई थी और वहां उसने जय श्री राम बोल दिया. उसे लगा होगा कि वो जगह श्रीराम कालोनी है तो यहां हिंदू ज्यादा रहते होंगे, लेकिन उसका उल्टा हो गया.'

आर्काइव लिंक देखें 

दावे की सत्यता की जांच के लिए बूम की टिपलाइन (+917700906588) पर भी यह वीडियो प्राप्त हुआ.

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले इसे ध्यान से सुना. वीडियो में आतिशी के भाषण के बीच कुछ लोग अपनी सीट से उठकर नाराजगी जाहिर करते दिख रहे हैं. वीडियो में कुछ लोग कह रहे हैं, 'श्रीराम कॉलोनी बोलो. ये श्री राम कॉलोनी का स्कूल है. किसी को मालूम ही नहीं है.' इसमें मुस्लिम इसके बाद आतिशी मंच से बोलती दिख रही हैं, 'मैं माफी मांगना चाहूंगी श्रीराम कॉलोनी के निवासियों से, श्रीराम कॉलोनी का स्कूल, जहां श्रीराम कॉलोनी के भी बच्चे पढ़ेंगे, खजूरी खास के भी बच्चे पढ़ेंगे, करावल नगर के भी बच्चे पढ़ेंगे और सोनिया विहार के भी बच्चे पढ़ेंगे.' 

यहां पर न ही हमें ऐसा कुछ संकेत नहीं मिला कि लोगों ने 'जय श्री राम' कहने पर नाराजगी जताई हो. इसके उलट वीडियो सुनकर यह मालूम होता है कि लोगों ने श्रीराम कॉलोनी का नाम न लेने पर आपत्ति जताई थी.

हमने संबंधित कीवर्ड Atishi inaugurated school in Sriram colony Delhi से गूगल पर ढूंढा. यहां हमें 9 मार्च 2024 को जारी की गई आम आदमी पार्टी (आप) की एक प्रेस रिलीज मिली. इसमें बताया गया था कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की श्रीराम कॉलोनी में केजरीवाल सरकार ने दो सरकारी स्कूल का उद्घाटन किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि श्रीराम कॉलोनी का यह स्कूल दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में से एक है. (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद) 

इसी कीवर्ड की मदद से हमें यूट्यूब पर स्कूल उद्घाटन के कार्यक्रम का पूरा वीडियो मिला. वीडियो में 32.14 मिनट पर सुना जा सकता है कि आतिशी ने स्पीच की शुरुआत में भारत माता की जय, वंदे मातरम और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान उन्होंने जय श्री राम नहीं कहा जैसा कि दावा किया जा रहा है. उन्होंने आगे सोनिया विहार, करावल नगर और खजूरी का नाम लिया.


Full View

वीडियो में 40.30 मिनट से सुना जा सकता है कि आतिशी खजूरी खास के स्कूल के उद्घाटन पर बात कर रही थीं. इस दौरान कुछ दर्शकों ने आपत्ति जताई जिसपर आतिशी मंच से ही लोगों से बैठने का आग्रह करती हैं. इसी बीच मंच पर पीछे से स्थानीय पार्षद मोहम्मद आमिल मलिक आतिशी के पास आकर कहते हैं कि "यह श्रीराम कॉलोनी का स्कूल है, श्रीराम कॉलोनी बोलिए."

इस पर आतिशी कहती हैं, "मैं माफी मांगना चाहूंगी श्रीराम कॉलोनी के निवासियों से, श्रीराम कॉलोनी का स्कूल जहां श्रीराम कॉलोनी, खजूरी खास, करावल नगर और सोनिया विहार के भी बच्चे पढ़ेंगे." भाषण के इसी हिस्से को काटकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. 

बूम ने श्रीराम कॉलोनी वार्ड से आप पार्षद आमिल मलिक से भी बात की. उन्होंने बताया, "स्कूल का उद्घाटन श्रीराम कॉलोनी में हुआ था, जो खजूरी खास चौक के पास स्थित है. आतिशी ने अपनी स्पीच में श्रीराम कॉलोनी का नाम नहीं लिया था. इसी बात को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी, जिस पर उन्होंने खुद को ठीक करते हुए माफी भी मांग ली थी. वहां किसी तरह के धार्मिक नारे नहीं लगाए थे." 

स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर लगे पोस्टर में स्कूल का पता लिखा है- सर्वोदय कन्या/बाल विद्यालय, श्री राम कॉलोनी, खजूरी खास चौक, दिल्ली. 


 श्रीराम कॉलोनी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली स्थित एक घनी बस्ती है. दिल्ली विधानसभा के करावल नगर क्षेत्र में आने वाली इस बस्ती की आबादी मुस्लिम बहुल है. 2020 में जब नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में दंगे भड़के थे, तब यह कॉलोनी चर्चा में आई थी. कई दंगा पीड़ित परिवारों ने इस कॉलोनी में शरण ली थी.

गूगल पर सर्च करने पर हमें पता चला कि खजूरी खास में राजीव नगर के ब्लॉक डी में श्री राम कॉलोनी स्थित है.


Tags:

Related Stories