HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

झूठे वादों को लेकर वायरल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का वीडियो क्रॉप्ड है

बूम ने वीडियो के लम्बे वर्ज़न में पाया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान का अधूरा बयान काटकर वायरल किया गया है.

By - Sachin Baghel | 12 Sep 2022 11:56 AM GMT

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल है जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंच से कुछ कह रहे हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि भगवंत मान कह रहे हैं कि उनकी पार्टी जो कहती वो कर देती है जो नहीं कर सकती वो भी कह देती है.

7 सेकंड की छोटी सी वीडियो में भगवंत मान को कहते हुए सुना जा सकता है कि,'हम जो कहते हैं वो करते हैं और जो नहीं कर सकते वो भी कह देते हैं'. इसके सहारे सोशल मीडिया यूज़र्स आम आदमी पार्टी की मुफ़्त योजनाओं वाली राजनीति पर व्यंग और कटाक्ष करते हुए वीडियो को शेयर कर रहे हैं. कुछ यूज़र्स मतदाताओं को ऐसे लोगों से सावधान और सचेत रहने की सलाह भी दे रहे हैं.

बूम ने अपनी जाँच में पाया कि वायरल वीडियो क्रॉप्ड है.

क्या अडानी के एशिया में सबसे अमीर बनने पर दिया जा रहा है फ़्री रिचार्ज?

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'सुन रहे हो ना विनोद बकासुर की बकबक...हम तो जो कहते हैं वो कर देते हैं, जो नही कर सकते वो भी कह देते हैं। समझ रहे हो ना फ्री की चाह में इनको वोट देने वालों। सावधान रहो सचेत रहो।'


फ़ेसबुक पर इसी तरह के कैप्शन के साथ यह वीडियो काफ़ी वायरल है. जिसे यहाँ,यहाँ और यहाँ देख सकते हैं.

ट्विटर पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर एवं सबंधित कीवर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर सर्च किया तो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के ट्विटर हैंडल की लिंक सामने आयी. अकाउंट को खंगालने पर हमें 7 सितम्बर का एक ट्वीट मिला जिसका कैप्शन 'India को No. 1 देश बनाने के लिए आज हरियाणा में युवाओं के साथ Townhall' था.

इसमें जो कपड़ें भगवंत मान पहने हैं और उनके पीछे का बैकग्राउंड वायरल वीडियो के समान है.


इसकी मदद से हमने यूट्यूब पर सर्च किया तो आम आदमी पार्टी के चैनल पर 7 सितम्बर को अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला. वीडियो का शीर्षक 'LIVE | Haryana के युवाओं के साथ श्री Arvind Kejriwal और श्री Bhagwant Mann जी का TOWNHALL' है.

Full View

वीडियो को देखने पर हम पाते हैं कि वायरल वीडियो इसी वक्तव्य से काटकर फ़ैलाया गया है. वायरल वीडियो को हम 18 मिनट 18 सेकंड से 24 सेकंड तक सुन सकते हैं. दरअसल मुख्यमंत्री भगवंत मान आम आदमी पार्टी की तुलना भाजपा से करते हुए कहते हैं कि 'हम झुमलों वाली पार्टी नहीं हैं, हम तो जो कहते हैं कर देते हैं, जो नहीं कर सकते वो भी कह देते हैं कि ये नहीं हो सकता हमसे'. 

यह कार्यक्रम 7 सितम्बर से आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू किये गए 'अभियान मेक इंडिया नंबर वन' के तहत हरियाणा के हिसार में आयोजित किया गया था.

बच्चों का अपहरण करने वाले गैंग के पकड़े जाने का स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल

Related Stories