हिंदी न्यूज़ चैनल आज तक (Aaj Tak) की एंकर श्वेता सिंह (Sweta Singh) के नाम पर बने एक ट्विटर हैंडल से किये गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल है. यूज़र्स ट्वीट के स्क्रीनशॉट को असल मानकर ख़ूब शेयर कर रहे हैं. वायरल ट्वीट में कहा गया है कि भारत अंदरूनी और बाहरी दुश्मनों से घिरा हुआ है अगर मोदी जैसा नेता भारत को 1947 में मिल जाता तो भारत अमेरिका से आगे होता.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल ट्वीट जिस हैंडल से किया गया है, दरअसल वो आज तक एंकर श्वेता सिंह के नाम पर बनाया गया एक फ़र्ज़ी हैंडल है. श्वेता सिंह ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है.
नहीं, यह वीडियो सपा विधायक को पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारते नहीं दिखाता
वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट में लिखा है, "1, तीन तरफ़ से दुश्मनों से घिरा हुआ 2. देश के गद्दारों से भरा हुआ 3. सिर्फ़ अपने pm का झुका हुआ सर देखने के इच्छुक राजनैतिक दलों से भरा हुआ 4. पैसे के लिए जमीर बेचने वाले भांड चैनलों की भीड़ से घिरा हुआ भारत. मोदी जैसा नेता भारत को 1947 में मिल जाता तो आज हम अमेरिका से आगे होते".
इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट को फ़ेसबुक यूज़र्स असल मानकर ख़ूब शेयर कर रहे है.
फ़ेसबुक पर वायरल अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें
इटैलियन गायिका जूलिया मार्किन के नाम से वायरल ये तस्वीर असल में किसकी है?
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल ट्वीट जिस हैंडल से किया गया है, दरअसल वो आज तक एंकर श्वेता सिंह के नाम पर बनाया गया एक फ़र्ज़ी हैंडल है.
बूम ने वायरल ट्वीट का स्क्रीनशॉट जिस ट्विटर हैंडल- @swetasinghrt से किया गया है, उसे ढूंढा तो पाया कि ये ट्विटर हैंडल सस्पेंड हो चुका है.
हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए श्वेता सिंह के आधिकारिक ट्विटर हैंडल - @SwetaSinghAT पर पहुंचे. हमने उनके पिछले 4 सालों के ट्वीट्स खंगाले. इस दौरान हमें वायरल स्क्रीनशॉट वाला ट्वीट कहीं नहीं मिला.
हमें अपनी जांच के दौरान श्वेता सिंह का 18 मार्च 2018 का एक ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने उनके नाम और तस्वीर का इस्तेमाल करके बनाये गए ट्विटर हैंडल के स्क्रीनशॉट शेयर किया था, और स्पष्ट किया था कि इन ट्विटर हैंडल से उनका कोई लेना देना नहीं है.
श्वेता सिंह ने अपने ट्वीट में जिन हैंडल्स का ज़िक्र किया था उनमें- @TheSwetaSinghAT जोकि सस्पेंडेड है, @iswetaSinghAT ये भी सस्पेंडेड है और @swetasinghatk ये हैंडल अभी अस्तित्व में ज़रूर है लेकिन इसकी आख़िरी एक्टिविटी 5 जून 2019 है.
जानिये पिछले हफ़्ते कौन सी फ़र्ज़ी खबरें ज़्यादा वायरल रहीं?