HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

आफ़ताब पूनावाला के पारसी समुदाय से होने का ग़लत दावा सोशल मीडिया पर वायरल

बूम की जांच में सामने आया कि वायरल दावा ग़लत है. आफ़ताब पूनावाला का संबंध मुस्लिम समुदाय से है नाकि पारसी समुदाय से.

By - Mohammad Salman | 18 Nov 2022 3:58 PM IST

दिल्ली में श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में आरोपी आफ़ताब पूनावाला के धर्म को लेकर सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई है. दक्षिणपंथी सोशल मीडिया यूज़र्स जहां इस पूरे मामले को 'लव जिहाद' से जोड़ते हुए मुस्लिम समुदाय पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, कई यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि आफ़ताब पूनावाला मुस्लिम नहीं बल्कि पारसी समुदाय से है.

हालांकि, बूम की जांच में सामने आया कि वायरल दावा ग़लत है. आरोपी आफ़ताब पूनावाला का संबंध मुस्लिम समुदाय से है नाकि पारसी समुदाय से.

जबलपुर के रिसॉर्ट में युवती की हत्या मामले में नहीं है मुस्लिम कनेक्शन

फ़ूड फ़ोटोग्राफ़र आफ़ताब पूनावाला पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की हत्या करने और उनके बीच किसी विवाद के बाद उसके शरीर के कई टुकड़े करने का आरोप है. दोनों कथित तौर पर 2019 में एक डेटिंग ऐप पर मिले थे. परिवार ने उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं किया तो दोनों एक साथ दिल्ली चले गए. दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है. दिल्ली की अदालत ने इस मामले में आगे की जांच के लिए दिल्ली पुलिस को आफ़ताब पूनावाला का नार्कोएनालिसिस टेस्ट करने की इजाज़त दी है.

ट्विटर पर एक यूज़र ने ट्वीट करते हुए लिखा, "श्रद्धा के 35 टुकड़े करने वाला आफताब पूनावाला मुसलमान नहीं बल्कि पारसी है!"

एक अन्य यूज़र ने श्रद्धा और आफ़ताब की तस्वीरों को शेयर करते नुए लिखा कि जिस तरह आफ़ताब शिवदासानी एक सिन्धी है, उसी तरह आफ़ताब पूनावाला भी पारसी है.

ट्विटर पर आफ़ताब पूनावाला के पारसी समुदाय से होने दावे के साथ कई यूज़र्स ने ट्वीट किया है.

फ़ेसबुक पर भी इसी दावे के साथ ढेरों पोस्ट मौजूद हैं. 

एक फ़ेसबुक यूज़र ने पोस्ट में लिखा, "श्रद्धा का कथित कातिल मुसलमान नहीं बल्कि ईरानी/पारसी है."


आजतक ने चलाई निकाले गए ट्विटर के कर्मचारियों को वापस बुलाने की फ़र्ज़ी खबर

 फ़ैक्ट चेक 

बूम ने वायरल दावे की सत्यता जांचने के लिए आफ़ताब पूनावाला से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स खंगालनी शुरू की. इस दौरान हमें इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पूनावाला इंस्टाग्राम पर "Hungrychokro_escapades" नाम से एक फूड ब्लॉगिंग पेज चलाता था.

हमने पाया कि इस पेज से किये गए कई पोस्ट्स में "hungrychokro" हैशटैग इस्तेमाल किया गया है.

इससे हिंट लेते हुए हम उसके इंस्टाग्राम प्रोफाइल "thehungrychokro" पहुंचे. हमने उसके प्रोफाइल के बायो सहित तमाम तस्वीरों के कमेंट सेक्शन में जाकर आफ़ताब के धर्म के बारे में जानकारी खोजने की कोशिश की.

इस दौरान 5 अप्रैल 2014 को पोस्ट की गई तस्वीर के कमेंट सेक्शन में आफ़ताब का एक कमेंट मिला जिसमें वो ख़ुद को मुस्लिम बता रहा है.


इसके बाद हमने श्रद्धा वॉकर हत्याकांड से जुड़ी एफ़आईआर कॉपी को चेक किया. पीड़िता के पिता द्वारा दायर की गई एफ़आईआर रिपोर्ट में कहा गया है कि उनका धर्म हिन्दू और जाति कोली है जबकि लड़का (आफ़ताब पूनावाला) मुस्लिम है.


आफ़ताब पूनावाला के इंस्टाग्राम प्रोफाइल और एफ़आईआर रिपोर्ट के आधार पर बूम पुष्टि करता है कि उसकी धार्मिक पहचान मुस्लिम है नाकि पारसी, जैसा कि वायरल पोस्ट में दावा किया गया है.

जयपुर में पुलिस की वर्दी में लूट का वीडियो रायपुर का बताकर वायरल

Tags:

Related Stories