HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बंगाल में SIR के खिलाफ प्रदर्शन का वीडियो UGC विरोध के गलत दावे से वायरल

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो 19 जनवरी 2026 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के हरिहरपारा में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ प्रदर्शन का है.

By -  Shivam Bhardwaj |

29 Jan 2026 6:02 PM IST

सोशल मीडिया पर यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दावे से वीडियो वायरल है. इसमें कुछ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के पुतले पर जूते और लाठी चलाने के बाद आग लगा रहे हैं. 

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो बंगाल में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के प्रदर्शन का है. 19 जनवरी 2026 को मुर्शिदाबाद के हरिहरपारा में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसआईआर प्रक्रिया में लोगों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और चुनाव आयुक्त का पुतला जलाया था. 

भारत में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में भेदभाव रोकने के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने 13 जनवरी 2026 को नए नियम जारी किए थे. ये नियम 2012 में लागू किए गए नियमों की जगह जारी किए गए हैं. मुख्यतः सामान्य श्रेणी में आने वाली जातियां इन नियमों का विरोध कर रही हैं. 29 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने इन नए नियमों पर रोक लगा दी है और यूजीसी को नियमों को दोबारा ड्राफ्ट करने का आदेश दिया है. 

क्या है वायरल दावा : 

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "मो शा के पोस्टर पर जूते, UGC के नए कानून के विरोध में देश भर में सामान्य वर्ग (सवर्ण) सड़कों पर उतर आया है, विरोध प्रदर्शन में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के पुतलों पर जूते बरसाये जा रहे हैं..." आर्काइव लिंक

एक्स पर भी यह वीडियो शेयर किया जा रहा है. आर्काइव लिंक

पड़ताल में क्या मिला : 


बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले का वीडियो 

वायरल वीडियो के कीफ्रेम को सर्च करने पर हमें पश्चिम बंगाल के मीडिया आउटलेट Uttar Banga Sambad के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया वीडियो मिला. कैप्शन में दी गई जानकारी के अनुसार वीडियो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के हरिहरपारा का है. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एसआईआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाया. 


Full View


तृणमूल कांग्रेस ने एसआईआर के खिलाफ किया था प्रदर्शन 

संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें इंडियन एक्सप्रेस बांग्ला की 19 जनवरी 2026 की न्यूज रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के विधायक नियामत शेख के नेतृत्व में हरिहरपारा में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ. पार्टी ने एसआईआर के द्वारा आम लोगों का उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया. हरिहरपारा की किसान मंडी से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन बस स्टैन्ड पर पहुंचा जहां लोगों ने सड़क जाम की और पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और चुनाव आयुक्त का पुतला फूंका था. 

पश्चिम बंगाल के अन्य स्थानीय मीडिया आउटलेट Dhuliyan TV और  Hp News Bangla पर भी इस प्रदर्शन के वीडियो को देखा जा सकता है. 




Tags:

Related Stories