सोशल मीडिया पर बिहार में भाजपा नेता को साड़ी पहनाए जाने के दावे से एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में कुछ लोगों को एक बुजुर्ग व्यक्ति को जबरन साड़ी पहनाते हुए देखा जा सकता है.
बूम ने जांच में पाया कि वीडियो में जिस शख्स को साड़ी पहनाई जा रही है वह महाराष्ट्र में कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रकाश पगारे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की मॉर्फ्ड फोटो शेयर करने पर भाजपा नेताओं ने उन्हें जबरन साड़ी पहना दी थी.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "भाजपा नेता को पहनाया साड़ी, बिहार से शुरुआत हो गया है." आर्काइव लिंक
इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
महाराष्ट्र की घटना का वीडियो
वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की जांच के लिए हमने संबंधित कीवर्ड से सर्च किया. सर्च के दौरान हमें वायरल वीडियो के विजुअल वाली एनडीटीवी की 23 सितंबर 2025 की न्यूज रिपोर्ट मिली.
रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस नेता प्रकाश पगारे को साड़ी पहना दी थी. 72 वर्षीय प्रकाश पगारे ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साड़ी पहने एक मॉर्फ्ड फोटो शेयर किया था. इसकी प्रतिक्रिया में 23 सितंबर को ठाणे के डोंबिवली में भाजपा के नेताओं ने पगारे को घेरकर जबरन साड़ी पहना दी थी. इस मामले में प्रकाश पगारे ने भाजपा के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग भी की थी.
भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ता को पहनाई थी साड़ी
आजतक की वीडियो रिपोर्ट में पीड़ित कांग्रेस नेता प्रकाश पगारे को सुना जा सकता है. मीडिया से बात करते हुए वह कहते हैं कि वह हॉस्पिटल से नीचे उतर रहे थे, 10-12 लोगों ने उन्हें पकड़ लिया, भाजपा नेताओं ने अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें जबरन साड़ी पहना दी.
घटना के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता विपक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के कांग्रेस कार्यकर्ता प्रकाश पगारे को फोन किया था. रिपोर्ट के अनुसार राहुल गांधी ने प्रकाश पगारे से कहा कि वे डरे नहीं कांग्रेस पार्टी उनके साथ है.


