प्रचार वाहन से बीजेपी के फ्लेक्स फाड़ने का वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 का है
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान हरियाणा के सोनीपत का है. इसका "वोट चोर, गद्दी छोड़" नारे से कोई संबंध नहीं है.

सोशल मीडिया पर जनता के भाजपा की प्रचार गाड़ी से नेताओं के फ्लेक्स और पोस्टर फाड़ने के दावे से वीडियो वायरल है. वीडियो को वोट चोरी से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोगों को एक प्रचार वाहन से पीएम नरेंद्र मोदी समेत अन्य भाजपा नेताओं के फोटो वाले फ्लेक्स को फाड़ते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में 'वोट चोर गद्दी छोड़' के नारे को भी सुना जा सकता है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान का हरियाणा का है. सोनीपत लोकसभा के महमूदपुर में स्थानीय लोगों ने भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली का विरोध करते हुए प्रचार वाहन से भाजपा नेताओं के फ्लेक्स फाड़ दिए थे.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "वोट चोर गद्दी छोड़" के नारे ने देश में क्रांति छेड़ दी है, भाजपा का ब्रांडिंग वैन भी खदेड़ा जा रहा." आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
हरियाणा का वीडियो
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 16 मई 2024 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया शॉर्ट वीडियो मिला. वीडियो को हरियाणा के गांव का बताया जा रहा है.
लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ा है वीडियो
फेसबुक पर संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें हरियाणा के स्थानीय मीडिया आउटलेट द्वारा शेयर किया गया वीडियो मिला. वायरल वीडियो को हरियाणा के सोनीपत लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत महमूदपुर का बताया गया है.
ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी के प्रचार रथ पर लगे फ्लेक्स फाड़ दिए थे
आगे की जांच में हमें स्थानीय मीडिया आउटलेट डिजिटल भूमि के यूट्यूब पर 17 अप्रैल 2024 को अपलोड किया गया पूरा वीडियो मिला. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सोनीपत लोकसभा के महमूदपुर में ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली का प्रचार कर रहे रथ के पोस्टर फाड़ दिए थे.
मूल वीडियो में कहीं भी वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा नहीं लगाया जा रहा है. वायरल वीडियो में वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा लगाते लोगों की आवाज को अलग से जोड़ा गया है.


