HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पिता की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ शादी कर रही लड़की का वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा झूठा है. नितिन से शादी करने वाली लड़की मुस्लिम नहीं, बल्कि हिन्दु है. उसका पूरा नाम शबनम यादव है.

By -  Rohit Kumar |

9 Oct 2023 3:56 PM IST

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर और वीडियो काफ़ी वायरल हो रही है. वीडियो में एक लड़का और लड़की कुछ लोगों के सामने हिन्दु रीति-रिवाज से शादी करते हुए नज़र आ रहे हैं. लड़का और लड़की अग्नि के सामने फे़रे ले रहे हैं. वीडियो में लड़का लड़की की मांग भरते हुए भी दिखाई दे रहा है. पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि शबनम नाम की एक मुस्लिम लड़की ने पिता की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ नितिन नाम के एक हिन्दु लड़के से शादी की है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा झूठा है. नितिन से शादी करने वाली लड़की मुस्लिम नहीं, बल्कि हिंदु है. उसका पूरा नाम शबनम यादव है.  

दरअसल, उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के दिबियापुर कस्बे में एक लड़की ने अपने पिता की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ थाने के अंदर बने मंदिर में शादी की थी. जिसे साम्प्रदायिक रंग देकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.  

एक फे़सबुक यूज़र ने भगवा लभ ट्रेप नाम के फे़सबुक वीडियो की एक तस्वीर शेयर करते हुआ लिखा "उत्तरप्रदेश - औरैया, शबनम ने पुलिस के सहयोग से नितिन संग थाने में रचाई शादी, मिन्नत करते रहे पिता मगर बेटी शबनम ने दी बाप के प्यार को ठोकर मारते हुए हिंदू रीती रिवाज़ से नितिन संग रचाई शादी. शबनम और नितिन मंदिर में बकायदा हिंदू रीति रिवाज से शादी करने लगे. पिता को मामले की जानकारी हुई. पिता फौरन वहां पहुंचे. बेटी को शादी करते देख पिता सन्न रह गए. वह बेटी के सामने गिड़गिड़ाते रहे, उससे मिन्नतें करते रहे कि वह यह शादी ना करे. मगर बेटी नहीं मानी. बेटी ने अपने पिता की एक बात ना सुनी." 


इसी तरह एक X यू़जर ने शबनम और नितिन की शादी को "भगवा लव ट्रैप" का दावा करते हुए पोस्ट शेयर की.



फै़क्ट चेक 

बूम ने दावे की पड़ताल करने के लिए सबसे पहले दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स सर्च किए. हमें एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट पर 16 सितंबर को प्रकाशित एक न्यूज़ आर्टिकल मिला. 

न्यूज़ रिपोर्ट में बताया गया कि उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के दिबियापुर कस्बे में शबनम यादव और नितिन नाम के एक प्रेमी युगल ने दिबियापुर थाने में बने मंदिर में घर वालों की मर्जी के बिना शादी की थी. शादी के बीच लड़की का पिता लड़की को शादी करने से भी रोकता रहा लेकिन शबनम ने मंदिर में हवन कुंड के सामने सात फेरे लेकर अपने प्रेमी से शादी कर ली. 

इस ख़बर को कई अन्य मीडिया आउटलेट जीन्यूज़, यूपी तक और अमर उजाला ने भी प्रकाशित किया था. 

औरैया पुलिस के अधिकारिक X अंकाउट पर औरैया पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने घटना से सम्बंधित जानकारी दी थी. इसके साथ ही अंकाउट ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे युवक व युवती के अलग-अलग समुदाय से होने के दावे का भी खण्डन किया था. पुलिस ने पोस्ट कर स्पष्ट किया कि दोनों युवक व युवती एक ही धर्म से सम्बन्धित है.  

इसके अलावा हमने खब़र की और पुष्टी करने के लिए दिबियापुर के थाना प्रभारी रामसहाय सिंह से भी संपर्क किया. उन्होंने बताया कि शबनम और नितिन दोनों एक ही धर्म से हैं.

Tags:

Related Stories