सोशल मीडिया पर एक 5 मिनट 49 सेकेंड के वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि एक मुस्लिम मुअज्जिन स्पेन के एक चर्च में अज़ान दे रहा है, जिसे पहले कॉर्डोबा मस्जिद कहा जाता था. वायरल वीडियो में एक बड़े से हॉल में एक मुस्लिम शख़्स अज़ान दे रहा है बाकी सारे लोग शांत बैठे नजर आ रहे हैं.
बूम ने इन दावों को गलत पाया. ये स्पेन के किसी मस्जिद या चर्च का नहीं बल्कि इंग्लैंड के ईटन कॉलेज में अज़ान देने का वीडियो है. 2014 में एक कंसर्ट के दौरान इसे परफॉर्म किया गया था. वीडियो में दिख रहे मुअज्जिन हसन रसूल हैं.
ईटन कॉलेज यूके का एक बहुत प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित प्राइवेट कॉलेज है. यहां से ब्रिटेन के कई प्रधानमंत्रियों ने अपनी तालीम हासिल की है.
इस्लाम में मुअज्जिन वो व्यक्ति है, जो अज़ान देने का काम करता है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को फ़र्जी और भ्रामक दावों के साथ खूब शेयर किया जा रहा है. फेसबुक पर एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, "स्पेन के इस चर्च को कॉर्डोबा मस्जिद कहा जाता है. यह एक मस्जिद थी जिसे एक मसीही राजा ने चर्च में बदल दिया था लेकिन मुअज़्ज़िन हर दिन अज़ान देने के लिए आता है. 'भले ही इसे चर्च में बदल दिया गया हो' आज तक मुस्लिम मुअज़्ज़िन पुराने अंदलूसी कपड़ों में आता है और हर दिन नमाज़ के लिए आह्वान करता है। यहां तक कि जब ईसाई प्रार्थना कर रहे होते हैं लेकिन ईसाई उपस्थित लोग अज़ान के अंत तक चुप रहते हैं। एक शानदार नज़ारा..."
फेसबुक पर ऐसे ही दावों के साथ अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. यहां, यहां देखें.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी एक यूजर ने वीडियो को सेम कैप्शन के साथ शेयर किया.
और भी एक्स यूजर्स इसी मिलते-जुलते दावे के साथ वीडियो को शेयर कर रहे हैं. यहां, यहां देखें.
असल में दक्षिणी स्पेनिश शहर कॉर्डोबा में स्थित कॉर्डोबा की मस्जिद-कैथेड्रल, को 13वीं शताब्दी में एक ईसाई कैथेड्रल में बदल दिया गया था. पूर्व इस्लामिक धार्मिक स्थल के रूप में होने कारण इसे कॉर्डोबा की महान मस्जिद के रूप में भी जाना जाता है.
फैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो को ध्यान से देखने के बाद उससे संबंधित कीवर्ड्स सर्च किए. पर हमें ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें स्पेन के कॉर्डोबा मस्जिद में अज़ान देने का ज़िक्र हो.
आगे हमने वीडियो के की-फ्रेम को निकालकर गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया. वहां हमें इस वीडियो में दिख रहे शख़्स के कई सारे वीडियोज मिले, जिसमें वो अलग-अलग जगहों पर अज़ान दे रहे हैं. आगे सर्च करने पर हमें उनका एक पेज भी मिला. जिससे पता चला कि ये शख़्स हसन रसूल हैं.
इस पेज पर ईटन कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का ज़िक्र था. इसके साथ मूल वीडियो का लिंक भी मौजूद था. हसन के यूट्यूब हैंडल पर 6 मिनट 53 सेकेंड के इस मूल वीडियो को 2014 में अपलोड किया गया है, जिसमें वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है.
वीडियो के डिस्क्रिप्शन के अनुसार यह वीडियो इंग्लैंड के ईटन कॉलेज का है, जिसमें हसन को अज़ान परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था. इसका स्पेन के कॉर्डोबा मस्जिद से कोई संबंध नहीं है.