सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. जिसमें नदी के घाट किनारे पगड़ी पहने बैठा एक व्यक्ति खुद को जावेद हुसैन बताते हुए सुनाई पड़ रहा है. वीडियो में वह व्यक्ति हिंदु धर्म के बारे में नफ़रती और अपमानजनक टिप्पणियां कर रहा है. वीडियो में एक अन्य व्यक्ति की आवाज़ को भी यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह वह एक हिंदू है इसलिए धैर्यपूर्वक बातें सुन रहा है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो इस दावे के शेयर किया जा रहा है कि हिंदु धर्म के खिलाफ़ अपमानजनक टिप्पणी करने वाला व्यक्ति मुस्लिम है और साम्प्रदायिक कलह को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है.
बूम को हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि उस व्यक्ति का असली नाम दिलीप बघेल है, जावेद हुसैन नहीं.
दक्षिणपंथी मीडिया आउटलेट सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार सागर कुमार ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,"बचा लो मेरे उत्तराखंड को".
पोस्ट यहां से देखें.
एक अन्य यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जावेद हुसैन से मिलें, एक मुस्लिम जो हिंदू साधु होने का दिखावा करता है, पैसे मांगता है और फिर भी हिंदू धर्म और हिंदू देवताओं के प्रति अपमानजनक विचार व्यक्त करता है. 'हरामखोर'."
पोस्ट यहां से देखें.
फे़सबुक पर भी कई यूज़र्स ने ये वीडियो शेयर किया है.
फै़क्ट चेक
बूम को हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि उस व्यक्ति का असली नाम दिलीप बघेल है, जावेद हुसैन नहीं.
बूम को दावे की पड़ताल करने पर X (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल वीडियो पोस्ट के रिप्लाई में 25 अक्टूबर 2023 का उत्तराखण्ड पुलिस का एक स्पष्टीकरण पोस्ट मिला. उत्तराखंड पुलिस ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) पर उसी व्यक्ति की बाइट पोस्ट करते हुए लिखा, "ट्विटर पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर हरिद्वार पुलिस ने जांच में पाया कि कथित साधु को एक व्यक्ति द्वारा नशीला पदार्थ देकर उनसे हिन्दू समुदाय के विरुद्ध अपशब्द बुलवाकर वीडियो प्रसारित किया। कथित साधु के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध भी की जा रही है."
ट्विटर पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर हरिद्वार पुलिस ने जांच में पाया कि कथित साधु को एक व्यक्ति द्वारा नशीला पदार्थ देकर उनसे हिन्दू समुदाय के विरुद्ध अपशब्द बुलवाकर वीडियो प्रसारित किया। कथित साधु के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध भी की जा रही है। pic.twitter.com/uHaSMNQiTf
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) October 25, 2023
वीडियो क्लिप में उस व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "मैं दिलीप बघेल हूं, मेरे पिता का नाम भगवती प्रसाद बघेल है. मैं आगरा जिले के धमोटा गांव, पोस्ट कुंडोल, थाना डौकी, जिला आगरा का रहना वाला हूं. एक व्यक्ति ने मुझे लगभग रात के 9:30- 10:00 बजे गंगा घाट पर कुछ पिला दिया था. उस व्यक्ति ने मुझे खुद का नाम जावेद हुसैन बताने और ऐसा कुछ बोलने के लिए कहा था. मेरा असली नाम दिलीप बघेल है.
बूम ने घटना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह से सम्पर्क किया. एसपी सिटी ने बताया कि वह व्यक्ति हिंदू है और उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला है. उन्होंने उत्तराखंड पुलिस के आधिकारिक X हैंडल पर वीडियो और विवरण की भी पुष्टि की. एसपी सिटी ने बताया, "एक यूट्यूबर ने पब्लिसिटी पाने के लिए यह काम किया था, हम उसकी तलाश कर रहे हैं. हालांकि, हमने खुद को मुस्लिम बताने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और वह अब जेल में है."
CM शिवराज सिंह चौहान का पुराना वीडियो एडिट कर आगामी चुनाव से जोड़कर ग़लत दावे से वायरल