फैक्ट चेक

बांग्लादेश में 76 साल के बुजुर्ग का नाबालिग लड़की से शादी का वीडियो स्क्रिप्टेड है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो को मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है.

By - Rishabh Raj | 1 Dec 2024 3:52 PM IST

Fact check of viral claim of 76-year-old Maulana in Bangladesh marrying 12-year-old wood

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश में 76 साल के मोहम्मद रोजोब अली ने 12 साल की अनाथ लड़की के साथ शादी की.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है. इस वीडियो को मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है और जिस यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को शेयर किया गया है उस चैनल पर इस तरह के कई और स्क्रिप्टेड वीडियो को देखा जा सकता है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'बांग्लादेश के 76 वर्षीय मोहम्मद रोजोब अली ने एक 12 वर्षीय अनाथ लड़की से शादी की.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)



फैक्ट चेक: वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

बूम ने जब वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए इनविड टूल की मदद से इसके अलग-अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें एक बांग्लादेशी यूट्यूब चैनल 'MB TV' पर वायरल वीडियो का मूल वीडियो मिला.

Full View

जब हमने इस चैनल के 'About' सेक्शन की पड़ताल की तो हमें इससे पता चला कि यह एक एंटरटेनमेंट चैनल है.




इसके अलावा इस चैनल पर कई और वीडियो मिले जो स्क्रिप्टेड थे, जैसे 100 साल के बुजुर्ग ने 19 साल की लड़की से शादी की, 14 साल के लड़के ने 27 साल के गैराज मालिक की पत्नी से रचाई शादी आदि. 

साथ ही वायरल वीडियो में दिख रही लड़की को इसी चैनल पर एक दूसरे वीडियो में भी देखा जा सकता है.




इसके अलावा हमें एक और फेसबुक पेज Disha Media पर भी इसी से मिलता जुलता एक और वीडियो मिला. इसकी हेडिंग थी, '12 साल की लड़की के साथ 76 साल का बुजुर्ग.' हालांकि, इस वीडियो में वायरल वीडियो से अलग बैकग्राउंड है.

Full View

 

इस पेज के भी बायो में बताया गया था कि 'यह पेज मनोरंजन, शिक्षा, प्रेरणा के उद्देश्य के लिए बनाया गया है. अधिक अपडेट के लिए कृपया हमारे पेज को फॉलो करें.' 



 


Tags:

Related Stories