HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

25000 हवन कुंड के दावे वाला यह वीडियो अयोध्या के राम मंदिर से सम्बंधित नहीं है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिसंबर 18, 2023 का वाराणसी में बने ध्यान केंद्र 'स्वर्वेद महामंदिर' के उद्घाटन की तैयारी का है.

By - Rohit Kumar | 6 Jan 2024 3:37 PM IST

सोशल मीडिया पर एक विशाल मैदान में बने हवन कुंडों का वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का उद्धाटन इन्हीं 25000 हवन कुंडों से होगा.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिसंबर 18, 2023 का वाराणसी में बने दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र 'स्वर्वेद महामंदिर' के उद्घाटन की तैयारी का है. पीएम नरेंद्र मोदी इस मंदिर का उद्घाटन किया था. 

ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निमार्ण कार्य तेजी से जारी है. 22 जनवरी 2024 को मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है. जिसके लिए मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा 4000 साधु-संतों और धर्माचार्यों के साथ ढाई हजार अन्य विशिष्ट व्यक्तियों को निमंत्रित किया है. इसी संदर्भ से जोड़ते हुए ये दावा वायरल किया जा रहा है.

फे़सबुक पर यूज़र ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "25000 हवन कुंड से होगा, प्रभु श्रीराम जी के मंदीर का उद्धाटन। क्या अलौकिक दृश्य होगा। क्या मनोरम लम्हा होगा। जय श्री राम। 🙏💐🚩"



एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है.  



न्यूज़ चैनल टीवी 9 मराठी ने भी इसी दावे के साथ इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है.


पोस्ट का अर्काइव वर्जन यहां से देखें



फै़क्ट चेक 

टीवी9 मराठी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो पर एक यूज़र ने रिप्लाई करते हुए लिखा, "यह 25000 हवन कुंड का दृश्य दिसंबर 18, 2023 को बनारस में आयोजित बिहंगम योग शताब्दी वार्षिक मोहोत्सव कार्यक्रम का है."



इसी से संकेत लेते हुए गूगल पर सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च करने पर हमें 'India Tour Masti' नाम के यूट्यूब चैनल पर 'स्वर्वेद महामंदिर' के उद्घाटन समारोह का एक वीडियो ब्लॉग मिला, जिसके दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से मेल खाते हैं.



हमें एक और ब्लॉग वीडियो मिला जिसमें भी बताया गया कि यह 'स्वर्वेद महामंदिर' के उद्घाटन का यज्ञ कुंड है.

Full View


इस वीडियो में मौजूद झंडे और हवन कुण्ड के बीच समानताएं देखीं जा सकती हैं. 



हमें भारत सरकार की एक नोडल एजेंसी प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की प्रेस रिलीज मिली, जिसमें बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 'स्वर्वेद महामंदिर' का उद्घाटन किया. 

हमें प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी इस कार्यक्रम का लाइव वीडियो मिला, जिसमें उन्हें इस अवसर पर बोलते हुए सुना जा सकता है.

Full View


अधिक स्पष्टीकरण के लिए बूम ने 'स्वर्वेद महामंदिर' के सोशल मीडिया संयोजक राजेश सहाय से बात की. उन्होंने बूम को बताया "विहंगम योग संगठन द्वारा 18 दिसंबर 2023 को इसका आयोजन किया गया था. यह वीडियो हमारे 'स्वर्वेद महामंदिर' कार्यक्रम स्थल का है और संभवतः इसी समय के आसपास लिया गया था."

सहाय ने यह भी बताया, ''स्वर्वेद महामंदिर के उद्घाटन के अवसर पर, इस दिन 25000 यज्ञ स्थल बनाए गए थे जिसमें एक साथ बहुत लोग शामिल हुए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उस कार्यक्रम में मौजूद थे और उन्होंने इस मौके पर लोगों को सम्बोधित भी किया था. साथ ही कार्यक्रम में जो झंडे दिख रहे हैं, वे विहंगम योग संगठन के ही प्रतीक हैं." 

(बूम बांग्ला के इनपुट के साथ )


Tags:

Related Stories