फैक्ट चेक

21 साल का दूल्हा और 52 साल की दुल्हन? नहीं, यह वीडियो स्क्रिप्टेड है

इस स्क्रिप्टेड वीडियो ने मेनस्ट्रीम मीडिया का भी ध्यान आकर्षित किया और कई मीडिया संगठनों ने इस घटना को सच मानते हुए रिपोर्ट प्रकाशित की.

By - Mohammad Salman | 16 Dec 2022 7:11 PM IST

21 साल का दूल्हा और 52 साल की दुल्हन? नहीं, यह वीडियो स्क्रिप्टेड है

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि 21 साल के एक नवजवान लड़के ने 52 साल की महिला से शादी की है. बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को सच्ची घटना बताकर शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो ने मेनस्ट्रीम मीडिया का भी ध्यान आकर्षित किया और कई मीडिया संगठनों ने इस घटना को सच मानते हुए रिपोर्ट प्रकाशित की.

हालांकि, बूम की जांच में सामने आया कि वायरल हो रहा वीडियो असल में एक स्क्रिप्टेड ड्रामा है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वीडियो रिकॉर्ड करने वाला कोई व्यक्ति दूल्हा-दुल्हन से उनकी उम्र पूछता है, जिसके जवाब में दूल्हा अपनी उम्र 21 साल जबकि दुल्हन 52 साल बताती है. शादी करने के फ़ैसले पर दूल्हा जवाब देता है, "प्यार की कोई उम्र नहीं होती है. प्यार कभी भी हो सकता है. दिल देखा जाता है." दोनों ख़ुश हैं. दुल्हन भी कहती है, "मुझे आप से ज़्यादा भरोसा इन पर है. मैंने तीन साल देख लिया है."

मीडिया आउटलेट्स एबीपी न्यूज़, न्यूज़24, ज़ी न्यूज़, अमर उजाला, टाइम्स नाउ, एनडीटीवी, इंडिया टीवी, वन इंडिया, नवभारत डिजिटल, डीएनए हिंदी समेत कई हिंदी लोकल मीडिया आउटलेट्स ने इस वायरल वीडियो पर रिपोर्ट प्रकाशित की.


इसके अलावा, इस वीडियो को फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी यूज़र्स ने बड़े पैमाने पर सच्ची घटना के तौर पर शेयर कर रहे हैं.


ट्वीट यहां देखें और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

नहीं, यह वीडियो तवांग में भारत-चीन झड़प में घायल हुए चीनी सैनिक को नहीं दिखाता

फ़ैक्ट चेक

बूम ने बीते कुछ समय में ऐसे कई वीडियोज़ का फ़ैक्ट चेक किया है जो असल में स्क्रिप्टेड थे, लेकिन उनको सोशल मीडिया पर असल घटना के रूप में शेयर किया गया था.

इस वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए हमने उन सभी फ़ेसबुक पेजों और यूट्यूब चैनलों को खंगाला जो मनोरंजन के लिए इस तरह के अनैतिक विवाह वाले वीडियो बनाते हैं.

हमें अपनी जांच के दौरान वायरल हो रहे वीडियो का फ़ुल वर्ज़न 'देसी छोरा के वीलॉग्स' नाम के फ़ेसबुक पेज पर 22 नवंबर 2022 को अपलोड हुआ मिला.

Full View

10 मिनट के इस वीडियो की शुरुआत में ही 23 सेकंड की समयावधि पर एक डिस्क्रिप्शन दिखाई देता है. वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक़, इस वीडियो में दर्शाए गए सभी पात्र, नाम, स्थान और घटनाएं पूरी तरह से काल्पनिक हैं.


इसके अलावा, हमें यह वीडियो Prs Trends नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला. 2 दिसंबर 2022 को अपलोड किए गए इस वीडियो के टाइटल में बताया गया है कि लड़के ने अपने से बड़ी उम्र की महिला से मंदिर में शादी की.


इसके बाद, हमने Prs Trends यूट्यूब चैनल पर मौजूद अन्य वीडियोज़ को भी चेक किया तो पाया कि वायरल वीडियो में दूल्हा बना लड़का दूसरी वीडियोज़ में भी नज़र आ रहा है.

इसी चैनल पर 10 दिसंबर को अपलोड किये गए एक वीडियो में उसी लड़के को देखा जा सकता है जो वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हा बना हुआ नज़र आता है.


Prs Trends चैनल पर 24 नवंबर को अपलोड हुए एक वीडियो में भी उसी लड़के को देखा जा सकता है.


इन वीडियो के डिस्क्रिप्शन में चैनल ख़ुद की पहचान 'परेश सथालिया' के तौर पर भी बताता है.

हमने परेश सथालिया का यूट्यूब चैनल भी चेक किया. इस दौरान वहां पर अपलोड हुईं अधिकतर वीडियोज़ स्क्रिप्टेड ही मिलीं. हमने पाया कि परेश सथालिया के चैनल पर मौजूद कई ऐसी वीडियोज़ मौजूद हैं जिनका बूम पहले फ़ैक्ट चेक कर चुका है.

इसके बाद, हमने परेश सथालिया का फ़ेसबुक पेज खंगाला तो टेक परेश नाम से एक पेज मिला.

इस दौरान 14 सितंबर को बतौर फ़ेसबुक पोस्ट किये गए एक वीडियो में वही लड़का एक दूसरा किरदार निभाता हुआ मिला. इस वीडियो में लड़का एक लड़की से प्यार नहीं होने की बात कहता और शादी से इंकार करता हुआ नज़र आता है.



हम अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए टेक परेश के इंस्टाग्राम पर भी पहुंचे. वहां 11 दिसंबर के एक वीडियो में दूल्हा के किरदार में नज़र आने वाला लड़का दो लड़कियों के बॉयफ्रेंड के रूप में दिखाई पड़ता है.

वहीं, 13 दिसंबर के एक पोस्ट में हमें वो महिला नज़र आई जो वायरल वीडियो में 52 साल की दुल्हन के रूप में नज़र आती है. इस वीडियो में वही महिला एक अन्य लड़के के साथ दूल्हा-दुल्हन का किरदार निभाती हुई दिखाई पड़ती है. इस वीडियो में लड़का अपनी उम्र 22 साल बताता है. हमने पाया कि इस वीडियो का फॉर्मेट वही है जो फॉर्मेट वायरल वीडियो का है. यानी बड़ी उम्र की दुल्हन और छोटी उम्र का दूल्हा.

हमें अपनी जांच के दौरान 3 दिसंबर को वही वीडियो अपलोड हुआ मिला जो इस समय वायरल हो रहा है.

हमारी अब तक की जांच से स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन के रूप में दिख रहे युवक और युवती दोनों इसी तरह के अन्य वीडियो में अलग-अलग किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. ऐसे में हम इस नतीजे पर पहुंचते हैं कि वायरल हो रहा वीडियो असल में सच्ची घटना नहीं बल्कि एक स्क्रिप्टेड ड्रामा है.

बलात्कार को संस्कृति का हिस्सा बताने के दावे से BJP सांसद किरण खेर का फ़र्ज़ी बयान वायरल

बीते कुछ महीनों में बूम ने ऐसे ही कई स्क्रिप्टेड वीडियोज़ का फ़ैक्ट चेक किया है. आप यहां पढ़ सकते हैं.

Tags:

Related Stories