सोशल मीडिया पर यह दावा वायरल है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बीते 9 अगस्त को हुए रेप और हत्या की पीड़िता के शरीर से 150 मिलीग्राम सीमन पाया गया है. कई मीडिया रिपोर्ट में भी यही दावा किया गया, जिसमें इसका सोर्स पोस्टमार्टम रिपोर्ट को बताया गया. कुछ यूजर ने इसका वजन 150 ग्राम भी बताया.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जे. ए. जयलाल ने बूम को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार '150 मिलीग्राम का आंकड़ा' बाहरी और आंतरिक जननांग के पूरे वजन का है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले पर ली गई स्वत: संज्ञान याचिका पर सुनवाई के दौरान मंगलवार को पश्चिम बंगाल सरकार ने भी यही जानकारी दी.
बता दें कि 9 अगस्त 2024 को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में नाइट ड्यूटी के दौरान एक 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई थी. पीड़िता चेस्ट मेडिसिन विभाग में एमडी की सेकेंड ईयर की छात्रा थी, जिसकी लाश हॉस्पीटल के सेमिनार हॉल में मिली थी.
इस दुखद घटना के बाद भारत में महिलाओं की सुरक्षा की मांग को लेकर मेडिकल से जुड़े लोग और नागरिक समाज ने पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया था.
न्यूज वेबसाइट Business Today के एक लेख में डॉ सुवर्णा गोस्वामी के हवाले से बताया गया कि पीड़िता के शरीर से 150 मिलीग्राम सीमन पाया गया था. उन्होंने इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला दिया था.
उन्होंने Business Today से कहा, "सीमन की इतनी मात्रा सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं हो सकती. इससे पता चलता है कि इस घटना में कई लोग संलिप्त हैं." (रिपोर्ट का आर्काइव लिंक)
पीड़िता के परिवार द्वारा दायर की गई पहली याचिका में भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 150 मिलीग्राम के आंकड़े को पीड़िता के शरीर से मिला सीमन बताया गया, जिसे कई न्यूज वेबसाइट ने रिपोर्ट किया. (NDTV, Mint, Hindustan Times)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने लिखा, 'पोस्टमॉर्टम में कोलकाता की रेप पीड़ित मृतका डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट में 150 ग्राम सीमन पाया गया. सोचो कितने रेपिस्ट रहे होंगे.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
फैक्ट चेक
बूम को कोलकाता रेप केस पीड़िता का पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिला, जिसमें शव परीक्षण का पूरा विवरण है. हालांकि, इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है.
रिपोर्ट में 'बाहरी और आंतरिक जननांग' शीर्षक वाला एक पार्ट शामिल है, जिसके अनुसार, 'जैसा कि ऊपर बताया गया है, एंडोसर्वाइकल कैनाल के अंदर सफेद गाढ़ा चिपचिपा लिक्विड मौजूद है, जिसे ऊपर बताए गए नियम के अनुसार जमा किया गया है. इसका वजन 151 ग्राम है.'
बूम ने मामले की जानकारी के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जे. ए. जयलाल से संपर्क किया. उन्होंने बूम को बताया, "151 ग्राम बाहरी और आंतरिक जननांग का वजन है, न कि एंडोसर्विकल कैनाल के अंदर मौजूद सफेद गाढ़े चिपचिपे लिक्विड का वजन ."
रिपोर्ट में अन्य अंगों के वजन के साथ-साथ उनकी स्थिति के बारे में भी बताया गया है. इसमें लीवर को अवरुद्ध बताया गया है जिसका वजन 1134 ग्राम है. प्लीहा को स्वस्थ बताया गया है, जिसका वजन 90 ग्राम है.
इस रिपोर्ट में दोनों किडनी का वजन क्रमश: 82 ग्राम और 88 ग्राम बताया गया और रिपोर्ट के मुताबिक यह जाम था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता की मौत 'गला घोंटने' के कारण हुई.
रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता के साथ 'यौन उत्पीड़न' की संभावना है.
डॉ. जयलाल ने आगे कहा, "लगता है कि यह रिपोर्ट जल्दबाजी में तैयार की गई है क्योंकि पीड़िता के शरीर के बारे में कई अस्पष्टताएं हैं. मैं कहूंगा कि यह किसी अनुभवहीन व्यक्ति द्वारा बनाया गया रिपोर्ट है."