HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

राज्यसभा के निलंबित सांसदों की तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल

वायरल पोस्ट का दावा कि निलंबित राज्यसभा सांसद भूख हड़ताल के दौरान खाना खा रहे हैं.

By - Devesh Mishra | 8 Dec 2021 8:46 PM IST

सोशल मीडिया पे संसद परिसर (Parliament) स्थित गांधी प्रतिमा के पास इकठ्ठा निलंबित राज्यसभा सांसदों की एक तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वो लोग भूख हड़ताल के दौरान खाना खा रहे हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र में सदन की कार्यवाही के दौरान 12 राज्यसभा सांसदों को अमर्यादित व्यवहार का हवाला देकर पूरे सत्र की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है. खबरों के मुताबिक़ ये फ़ैसला पिछले सत्र में कृषि बिलों पर चर्चा के दौरान सदन में हुए गतिरोध में शामिल सांसदों पर लिया गया है.

दो असंबंधित घटनाओं की तस्वीरें फ़र्ज़ी 'लव जिहाद' के दावे से वायरल

वायरल तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राज्यसभा सांसद अपने निलंबन के ख़िलाफ़ गांधी प्रतिमा के पास भूख हड़ताल पर बैठे हैं और खुलेआम खाना भी खा रहे हैं. वायरल पोस्ट में सांसदों की तस्वीर के साथ एक टेक्स्ट भी लिखा है "Save India!! निलंबित सांसदों की भूख हड़ताल जारी कैसे जनता को बेवकूफ बनाते हैं ये. गाँधीजी की नज़रें भी झुक गईं."

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने इस तस्वीर को शेयर कर बिल्कुल यही कैप्शन लिखा, "Save India!! निलंबित सांसदों की भूख हड़ताल जारी कैसे जनता को बेवकूफ बनाते हैं ये. गाँधीजी की नज़रें भी झुक गईं."



Full View

ट्विटर पर भी ये तस्वीर इसी दावे के साथ वायरल है.


फ़ैक्ट-चेक

बूम ने वायरल तस्वीर और इसके साथ किये जा रहे दावे की सच्चाई जानने के लिये वायरल तस्वीर को ध्यान से देखा तो पाया कि उसमें एक वॉटरमार्क 'Anil Sharma Indian Express' के नाम से लगा है. बूम ने पड़ताल की तो बिल्कुल यही तस्वीर अनिल शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट में अपलोड की हुई मिली. तस्वीर के साथ कैप्शन है 'बुधवार को संसद में प्रदर्शन के दौरान निलंबित राज्यसभा सांसद लंच करते हुए'.

क्या सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच पर केशव प्रसाद मौर्या को फटकार लगाई? फ़ैक्ट चेक


बूम ने सासंदों के प्रदर्शन से संबंधित खबरें सर्च कीं, ABP न्यूज़ की ख़बर के मुताबिक़ निलंबित सांसदों के साथ राज्यसभा के अन्य विपक्षी सांसद भी उनके प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं. ख़बर के मुताबिक़ ये प्रदर्शन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक गांधी प्रतिमा के पास होता है. बूम को कहीं भी ये ख़बर नहीं मिली कि सांसद भूख हड़ताल पर हैं.

क्या राजस्थान सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थान बंद करने का आदेश दिया है?

बूम ने प्रदर्शन से संबंधित जानकारी के लिये CPI(M) के निलंबित सांसद Binoy Vishwam से बात की. उन्होंने बूम को बताया कि फ़िलहाल वे सभी 12 लोग साधारण हड़ताल पर हैं. सुबह 10 बजे सदन की कार्यवाही के साथ ही वो शाम 5 बजे सदन के बंद होने तक गांधी प्रतिमा के पास शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर उन सबका निलंबन वापस नहीं लिया जाता तो कुछ और कदम उठाया जायेगा. फ़िलहाल भूख हड़ताल अभी नहीं की जा रही है.

Tags:

Related Stories