HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

क्या अबू धाबी के क्राउन प्रिंस की पत्नी ने रामायण उठाई? फ़ैक्ट चेक

अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का निर्माण जारी है और यह बात इस दावे को ख़ारिज करती है

By - Sumit | 5 Jun 2019 12:30 AM IST

आध्यात्मिक नेता, मोरारी बापू को दिखाते हुए, 2016 का एक पुराना वीडियो फ़ेसबुक पर ग़लत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है । दावा किया जा रहा है कि अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की पत्नी, अपने सिर पर रामायण रख कर, देश में पहले हिंदू मंदिर तक गई ।
55 सेकंड की क्लिप में अंदर एक धार्मिक जुलूस दिखाया गया है, जहां एक महिला अपने सिर पर पवित्र किताब रख कर ले जा रही है ।
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “सुल्तान शेख मोहम्मद ने अबू धाबी में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से अपने वादे के अनुसार पहला हिंदू मंदिर बनवाया । सुल्तान की पत्नी बेग़म सिर पर पवित्र रामायण की प्रति लेकर मंदिर की ओर जा रही हैं, और साथ में सुल्तान शेख मोहम्मद, राम कथा वाचक मोरारी बापू भी दिखाई दे रहे हैं । सच में अद्भुत दृश्य । यह एक दुर्लभ चित्र है।”

( वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट )

आप वीडियो यहां देख सकते हैं और अर्काइव वर्शन तक यहां पहुंचा जा सकता है । वीडियो ट्वीटर और फ़ेसबुक पर वायरल है ।



(फ़ेसबुक पर वायरल )
(फ़ेसबुक पर वायरल )

फ़ैक्ट चेक

वायरल वीडियो के साथ दिया गया दावा ही इसके झूठ होने का संकेत देता है । जबकि वीडियो में दावा किया गया है कि सुल्तान की पत्नी रामायण की प्रति पहले हिंदू मंदिर में ले जा रही है, यह बताना महत्वपूर्ण है कि अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का निर्माण होना बाकी है ।
बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर या बीएपीएस हिंदू मंदिर की आधारशिला 20 अप्रैल, 2019 को रखी गई थी और इसका निर्माण अभी भी जारी है।
इसके अलावा, मंदिर की आधारशिला बीएपीएस स्वामीनाथन संस्थान के आध्यात्मिक नेता स्वामी महाराज ने रखी थी, न कि मोरारी बापू ने । 20 अप्रैल को हिंदू मंदिर के शिलान्यास समारोह से वीडियो नीचे दिया गया है ।

Full View

कहां से है यह वीडियो?

2018 में बूम ने एक फैक्टचेक किया था, जहां बताया था कि कई मुख्यधारा के भारतीय न्यूज संसथानों ने ग़लत जानकारी दी थी कि अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ने अपने भाषण की शुरुआत “जय श्री राम” बोल कर की थी । इसके बारे यहां और पढ़ें ।
उस वीडियो में दिखाई देने वाला शख्स सुल्तान सूद अल कासेमी था – संयुक्त अरब अमीरात स्थित एक स्तंभकार और अरब मामलों पर एक टिप्पणीकार हैं ।

वायरल वीडियो में मोरारी बापू के साथ सुल्तान सूद अल कासमी को भी देखा जा सकता है ।

हमने तब मूल वीडियो के लिए मोरारी बापू के यूट्यूब पेज पर ‘रामकथा अबू धाबी 2016’ कीवर्ड के साथ खोज की और वीडियो का पूरा वर्शन पाया । इससे स्पष्ट होता है कि वीडियो तीन साल पुराना है, न कि हिंदू मंदिर के आधारशिला समारोह से है ।

Full View

रामायण उठाने वाली महिला कौन है?

2018 में, एबीपी न्यूज ने अपने फ़ैक्ट चेकिंग शो, वायरल सच में पाया कि रामायण सिर पर उठाने वाली महिला राम कथा के आयोजक की बेटी थी ।

Full View

Related Stories