फैक्ट चेक

क्या कपिल सिब्बल को अदालत के बाहर थप्पड़ मारा गया?

कपिल सिब्बल के इस वीडियो को गलत सन्दर्भ में किया जा रहा है सोशल मीडिया पर वायरल

By - Ashraf Khan | 7 Jan 2019 6:38 PM IST

दावा: "कपिल सिब्बल को कोर्ट के बाहर किसी ने थप्पड़ जड़ दिया।"

रेटिंग : झूठ

सच्चाई : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिब्बल को किसी ने थप्पड़ नहीं मारा था। गलती से एक मीडिया कर्मी ने माइक उनके मूं पर दे मारा था । इस वीडियो को गलत सन्दर्भ में वायरल किया जा रहा है।

वीडियो झारखंड हाई कोर्ट परिसर, रांची का है। जहां शुक्रवार को सिब्बल लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाला मामले की सुनवाई के बारे में मीडिया को जानकारी दे रहे थे। वॉइस बाइट लेने की हड़बड़ी में एक मीडिया कर्मी द्वारा उन्हें चोट लग गई जिसके बाद सिब्बल वहाँ से चले गए
थे ।

यह वीडियो फ़ेसबुक और ट्विटर पर धड़ल्ले से वायरल किया जा रहा है।

फ़ेसबुक के 'शिवराज सिंह चौहान क्लब' नामक पेज पर इस वीडियो को 4 हज़ार से ज़्यादा शेयर्स और एक लाख इकसठ हज़ार से ज़्यादा व्यूज मिले है।

Full View

'राज आनंद' नामक ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को 46 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है।

इस तस्वीर में आप माइक सिब्बल के चेहरे पर लगता देख सकते है।

इस घटना के पूरे वीडियो को यहां देखा जा सकता है।

Full View

Related Stories