फैक्ट चेक

क्या एयर इंडिया ने पूर्व रक्षा मंत्री की पत्नी से 28 करोड़ रुपये की पेंटिंग खरीदी?

आर.टी.आई का जवाब पत्रकार अभिजीत मजूमदार के दावे का समर्थन नहीं करता क्योंकि एयर इंडिया ने आठ पेंटिंग के लिए ए के एंटनी की पत्नी को 28 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।

By - Karen Rebelo | 13 Nov 2018 2:41 PM IST

 क्या बीमार राष्ट्रीय हवाई जहाज कंपनी, एयर इंडिया ने 2011 में पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी की पत्नी एलिजाबेथ एंटनी को 28 करोड़ रुपये का भुगतान किया था? एशियानेट न्यूज नेटवर्क के अंतर्गत आनेवाले डिजिटल समाचार वेबसाइट, MyNation.com के संपादक अभिजीत मजूमदार ने 14 अगस्त को ट्वीट किया था कि 2011 में एयर इंडिया ने एलिजाबेथ एंटनी से 28 करोड़ रुपये के लिए 8 पेंटिंग खरीदी थीं।



इस कहानी को लिखने के समय उनके ट्वीट को 4000 से अधिक लाइक प्राप्त हुए थे और 3,400 से अधिक बार रीट्वीट किया गया था। इस ट्वीट को करीब 150 जवाब भी मिले थे, जिनमें से कई ने इसे झूठा बताया। कई ट्वीटर उपयोगकर्ताओं ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) का उत्तर उल्लेखित कर एक समाचार लेख का हवाला दिया और इस दावे का खंडन किया।



मुद्दा, जिसने छह साल पहले हलचल मचाई थी, जुलाई के आखिर में कुछ ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने उसे फिर से जगा दिया। 

Tags:

Related Stories