दावा: राजस्थान बांदीकुई दौसा से बीजेपी प्रत्याशी रामकिशोर सैनी की जोरदार कुटाई । जो जनता परेशान होकर कुटाई करने पर उतर आई है । जरा सोचिए वोटिंग वाले दिन क्या करने वाली है। भयंकर रुझान ।
रेटिंग: झूठ
सच्चाई: इस वीडियो में पिटता व्यक्ति भाजपा उम्मीदवार रामकिशोर सैनी नहीं बल्कि दौसा, राजस्थान से कांग्रेस का कार्यकर्ता विश्वनाथ सैनी हैं। फ़ेसबुक पर इस वीडियो को भाजपा का बता कर इस चुनावी मौसम में धड़ल्ले से वायरल किया जा रहा है ।
'शIहीद हुसैन' नामक फ़ेसबुक पेज पर इस पोस्ट को तिरसठ हज़ार ( 63,000 ) बार देखा जा चुका है ।
Full View फ़ेसबुक पर इस पोस्ट को 'आम आदमी ज़िंदाबाद' नामक पेज पर इक्कत्तीस हज़ार ( 31,000 ) बार देखा जा चुका है और 1 हज़ार शेयर्स भी मिले है ।
Full View इंटरनेट पर सर्च करने पर बूम को पता चला की वीडियो में जिसे मारा जा रहा है वो असल में भाजपा के नहीं बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ता है ।
न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट में जो इसी सन्दर्भ में है । https://youtu.be/USjMbLe1hhE
यूट्यूब वीडियो पर इस हादसे को संक्षेप में देखा जा सकता है । वर्ष 2015 में राजस्थान के दौसा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक में बहस हो गई । बहस के कारण कुछ स्थानीय कोंग्रेसी कार्यकर्ताओ में कहा सुनी हुई और झड़प शुरू हो गई । देखते ही देखते विश्वनाथ सैनी को घेर बाकी कार्यकर्ताओ ने पीट दिया । https://youtu.be/vvw1xvx74H8
इंडिया टुडे ने इस विषय पर एक रिपोर्ट की है जिसे यहाँ पढ़ा जा सकता है । (यह कहानी
एकता समाचार गठबंधन के एक हिस्से के रूप में की गई है)