दावा : क्या अमृतसर हादसे में डी.एम.यु ट्रेन चला रहे ड्राइवर का नाम इम्तियाज़ अली है ।
रेटिंग : झूठ
सच्चाई : जी नहीं। अमृतसर हादसे में ट्रेन चला रहे ड्राइवर का नाम दरअसल अरविन्द कुमार है । अमृतसर ट्रेन हादसे के कुछ दिनों के अंदर ही सोशल मीडिया पर फ़ेक न्यूज़ का दौर शुरू हो गया।
फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सप्प पर इंजन ड्राइवर के धर्म को लेकर एक सांप्रदायिक रंग दे दिया गया । कई फेसबुक पेजों पर ड्राइवर का नाम इम्तियाज़ अली बताया गया और लोग इसे धड़्डले से शेयर करने लगे |
यहाँ कौन है 'इंजन ड्राइवर' हालाँकि समाचारपत्रों में ये साफ़ साफ़ लिखा गया था की पंजाब रेलवे पुलिस ने ट्रेन ड्राइवर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, फिर भी फ़ेक न्यूज़ वायरल होने का सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा था | इन्ही ख़बरों में उक्त हादसे के दौरान ड्राइवर सीट पर मौजूद व्यक्ति का नाम अरविन्द कुमार बताया गया था | यही नहीं, ऐ.एन.आई. ने अपने ऑफिशियल हैंडल से किये गए ट्वीट में उक्त ड्राइवर द्वारा पुलिस को दिए गए लिखित बयान की कॉपी भी शेयर की थी | इस बयान में भी ड्राइवर का नाम अरविन्द कुमार है | इसी बयान को द प्रिंट की एसोसिएट एडिटर चितलीन के सेठी ने भी ट्वीट किया |
इसी तरह इसी दुर्घटना से जुड़ा हुआ एक और फ़ेक न्यूज़ हाल ही में वायरल हुआ | इसमें ये कहा जा रहा था की अमृतसर हादसे से जुड़े ट्रेन ड्राइवर ने आत्महत्या कर ली है | फ़ेसबुक और ट्विटर पर वायरल हुए इस वीडियो में एक व्यक्ति को फांसी के फंदे से लटकते दिखाया जा रहा है | हालाँकि दोनों घटनाएं किसी तरह से संबंद्धित नहीं हैं | बूम ने इस फ़ेक न्यूज़ की कैसे खोली पोल,
यहां देखें | इस हादसे में सरकारी आंकड़ों के अनुसार 60 लोगो की जान गई है । गौरतलब है की भारतीय रेलवे ने हादसे की ज़िम्मेदारी लेने से यह कहकर इंकार कर दिया की इसमें उनकी कोई गलती नहीं है क्योकि ड्राइवर अपना काम कर रहा था और किसी भी परिस्थिति में रेलवे की पटरियों के आसपास लोगो का सामाजिक जमावड़ा गैरक़ानूनी है ।