फैक्ट चेक

क्या राहुल गाँधी ने कहा 'मुझे पी.एम. बना दो, सूरज उगने की दिशा बदल दूंगा' !

भाषण की क्लिप गलत सन्दर्भ में सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

By - Ashraf Khan | 12 Nov 2018 6:38 PM IST

  दावा : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दौरा कर रहे राहुल गाँधी ने सभा में कहा 'मुझे प्रधानमंत्री बनादो,  सूरज इस साइड से उठता है उस साइड से उठा दूंगा ।'   रेटिंग: झूठ   सच्चाई : राहुल गाँधी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरे पर डोंगरगढ़ में एक सभा को सम्बोधित कर रहे थे । इस वीडियो में राहुल गाँधी के भाषण के हिस्से को क्लिप करके गलत सन्दर्भ में वायरल किया गया है ।   'I SUPPORT AMIT SHAH' नामक फेसबुक पेज पर इस पोस्ट को 10 हज़ार से ज़्यादा बार शेयर किया जा चुका है।  
    Full View     'ROHIT SARDANA FANS CLUB' नामक फेसबुक पेज पर इस पोस्ट को 2 हज़ार से ज़्यादा शेयर मिल चुके है ।  
  Full View   इस वीडियो को आल इंडिया कांग्रेस कमिटी के यूट्यूब पेज पर भी देखा जा सकता है । यूट्यूब पर असली वीडियो क्लिप को सही सन्दर्भ में सुना जा सकता है । क्लिप किये गए हिस्से को 8 मिनट और 57 सेकंड पर  देखा जा सकता है ।   https://www.youtube.com/watch?v=ADOXPy7RzbQ   ज्ञात रहे के राहुल गाँधी छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश और राजस्थान में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जोरों की तैयारी में लगे हुए है और लगातार इन राज्यों में अलग-अलग शहरो का बारी बारी भ्रमण कर रहे है ।      

Tags:

Related Stories