दावा- मनीष सिसोदिया ने टीकाकरण नहीं करवाने और अख़बारों में केवल विज्ञापन देने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना की है.
फ़ैक्ट चेक- वायरल वीडियो को एडिट करके फ़र्ज़ी दावा किया गया है. असल वीडियो में सिसोदिया विज्ञापन को लेकर बीजेपी सरकार की आलोचना कर रहे हैं.
दावा- वायरल क्लिप भारतीय सेना के 'जवानों' को एक रैली में बीजेपी और आरएसएस के ख़िलाफ़ नारे लगाते हुए दिखाती है.
फ़ैक्ट चेक – रैली में भाग लेने वाले लोग सेना के जवान नहीं हैं. वीडियो पर विवादित नारेबाज़ी का ऑडियो एडिट करके डाला गया है. रैली में बीजेपी या आरएसएस के ख़िलाफ़ कोई नारा नहीं लगाया गया था.
दावा- असम के मुख्यमंत्री ने इस छोटे से भाषण में वर्तमान भारत की तुलना शोले फ़िल्म से की.
फ़ैक्ट चेक - वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है. वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति डाटा एनालिस्ट और पेशेवर वक्ता डॉ. गौरव प्रधान हैं.
दावा – मुस्लिम युवक दूध के कंटेनर में पानी मिला रहे हैं. अब दूधवाला सनातनी ढूंढना पड़ेगा.
फ़ैक्ट चेक – बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो भारत से नहीं है, बल्कि पाकिस्तानी के लाहौर से है.
दावा- वायरल तस्वीरें सऊदी अरब में मुस्लिमों को योग करते हुए दिखाती हैं.
फ़ैक्ट चेक - दोनों तस्वीरें पुरानी हैं और इनका संबंध सऊदी अरब से नहीं, बल्कि यूएई के शहर अबुधाबी व भारत के अहमदाबाद से है.
ऐसी ही जानकारियां और फ़ैक्ट चेक पढ़ने के लिए जुड़े रहें बूम हिंदी के साथ.