बीजेपी सदस्य की तस्वीर मंगलोर एयरपोर्ट बम संदिग्ध के रूप में वायरल
बूम ने पाया की वायरल तस्वीर संदीप लोबो की है जो दक्षिण कन्नड़ बीजेपी आईटी सेल के सदस्य हैं, न की गिरफ़्तार हुआ आरोपी
एक उद्योगपति की तस्वीर जो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सदस्य भी हैं, फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल है| दावा है की यह मंगलोर एयरपोर्ट पर बम रखने वाले वो शख़्स हैं जिन्हें हाल में गिरफ़्तार किया है|
बूम ने पाया की वायरल तस्वीर संदीप लोबो की है| यह आरएसएस और बीजेपी के सक्रीय सदस्य हैं जबकि गिरफ़्तार हुआ शख़्स आदित्य राव है जो एक आदतन अपराधी है| आदित्य राव कुछ दिन पहले मंगलौर एयरपोर्ट पर बम रखने के जुर्म में गिरफ़्तार हुआ था|
बूम ने मंगलौर पुलिस से बात की जिन्होंने पुष्टि की कि यह दोनों अलग अलग लोग हैं, हमनें लोबो से भी बात कि जिन्होंने वर्णन किया कि उन्होंने इन फ़र्ज़ी पोस्ट के ख़िलाफ पुलिस शिकायत दर्ज़ कि है|
यह भी पढ़ें: ISIS के झंडे के सामने इराक़ी लड़ाकों की तस्वीर में से एक को जेएनयू का लापता छात्र नजीब बताया
उन्होंने कहा, "मैं वो शख़्स नहीं हूँ जिसे पुलिस ने गिरफ़्तार किया है| मेरी तस्वीर इसलिए इस्तेमाल हो रही है क्योंकि मैं बीजेपी और आरएसएस का एक सक्रीय सदस्य हूँ|"
यह फ़र्ज़ी पोस्ट बुधवार को वायरल हुई जब राव ने बैंगलोर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और दावा किया कि वही है जिसने सोमवार को मंगलौर एयरपोर्ट पर विष्फोटक उपकरण रखे थे| राव जो फिलहाल मंगलौर पुलिस कि हिरासत में है, पहले बैंगलोर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से फ़र्ज़ी कॉल करने पर गिरफ़्तार हो चूका है|
यह भी पढ़ें: न्यूज़18 इंडिया का अल-बग़दादी की मौत का श्रेय मोदी को देने वाला ग्राफ़िक फ़र्ज़ी है
वायरल पोस्ट्स
फ़र्ज़ी वायरल पोस्ट एक तस्वीर में एक शख़्स को आरएसएस कि पोशाक में दिखती हैं| कुछ और पोस्ट्स इसी शख़्स को बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या के साथ भी दिखाती हैं|
"Mentally Unstable" terrorist Aditya Rao with his master & RSS guru Prabhakar Bhatt.
— Ansar Alam (@theansar) January 22, 2020
Now waiting for RSS to disown yet another terrorist, saying AdityaRao left RSS like last week... 🙄 https://t.co/mNOMfBLXU7 pic.twitter.com/mHv4UHV46H
Mangalore Airport, Live Bomb found. And the terrorist too surrendered.
— An Indian (@Congress_Army) January 23, 2020
Name : Aditya Rao
Age : 36
Caste : Brahmin
Religion : Hindu
Job : Member of RSS
Party : BJP/Modi supporter@BJP4Karnataka@AmitShah @BSYBJP @Tejasvi_Surya pic.twitter.com/JWwAchfuC3
यह भी पढ़ें: गुजरात में आरएसएस समर्थक की कार से मिला नकली नोटों का जत्था?
फ़ैक्ट चेक
बूम यह पता करने में सक्षम था कि आरोपी और दूसरे शख़्स कि तसवीरें वायरल पोस्ट में मिलती नहीं हैं| हमनें पाया कि वायरल तस्वीर में शख़्स संदीप लोबो है, वह पुत्तुर के एक उद्योगपति हैं| लोबो आरएसएस के सक्रीय सदस्य हैं जो दक्षिण कन्नड़ बीजेपी आईटी सेल के लिए भी काम करते हैं| हमनें लोबो कि फ़ेसबुक प्रोफाइल को देखा और पाया कि बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या के साथ फोटो वहीँ ली गयी हैं|
यह भी पढ़ें: प्रदर्शन के दौरान आरएसएस कर्मी पुलिस की पोशाक में? फ़ैक्ट चेक
लोबो ने अपने अकाउंट पर एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने व्याख्या कि है कि बम रखने के लिए गिरफ़्तार हुए शख़्स वह नहीं हैं|
लोबो ने बीजेपी दक्षिण कन्नड़ा के अकाउंट से एक अन्य पोस्ट साझा कि है जिसमें वह पुलिस शिकायत दर्ज़ करते देखे जा सकते हैं| लोबो ने बीजेपी पुत्तुर विंग के सदस्यों के साथ शिकायत दर्ज़ कि है| पोस्ट में शिकायत कि कॉपी भी हैं जो लोबो ने बूम के साथ भी साझा कि हैं|
हमनें लोबो से आगे बात कि, उन्होंने कहा कि पहली बार इन पोस्ट्स को फ़ेसबुक पर देखा| "मेरे एक दोस्त ने एक ऐसी ही पोस्ट में मुझे टैग किया जिसमें मेरी तस्वीर थी और दावा किया कि मंगलौर एयरपोर्ट पर मैंने बम रखा था| यह पढ़कर मुझे झटका लगा| जब मैंने खोज कि तो पाया मेरी तस्वीर हर जगह थी| व्हाट्सएप्प ग्रुप में लोग इन पोस्ट्स को मेरे, बीजेपी और आरएसएस के ख़िलाफ इस्तेमाल कर रहे थे|"
यह भी पढ़ें: क्या अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी ने सी.ए.ए पर की सरकार की आलोचना?
लोबो ने हमें बताया कि वो आरएसएस के एक सक्रीय सदस्य हैं और बीजेपी आईटी सेल के दक्षिण कन्नड़ विंग के लिए भी काम करते हैं|
इसके अलावा हमनें मंगलौर पुलिस से संपर्क किया और वायरल पोस्ट साझा कर पूछा, तो उन्होंने इस बात कि पुष्टि की कि वायरल तस्वीर में आरोपी नहीं है| एक पुलिसकर्मी जो अपना नाम उजागर करना चाहते, बूम से कहते हैं की, "हमनें वायरल तसवीरें देखि हैं और यह पुष्टि कर सकते हैं की यह गिरफ़्तार हुआ शख्स नहीं है| शुरुआती जांच में आरोपी ने किसी राजनैतिक दल से सम्बन्ध जाहिर नहीं किये हैं, वह एक नियमित अपराधी है|"
यह भी पढ़ें: क्या ए.वी.बी.पी असम ने सी.ए.ए के ख़िलाफ प्रदर्शन किया था?
उन्होंने आगे कहा की, "हमें शक है की आरोपी ने यह द्वेष में किया है, हम उसकी मानसिक स्थिति को पता लगा रहे हैं|"
वायर न्यूज़ एजेंसी ए एन आई ने आरोपी की एक तस्वीर पोस्ट की है, हमें इस दोनों शख़्स की तस्वीरों में कई अंतर पाए|
IED recovered from a bag at Mangaluru airport on 20th January: Suspect Aditya Rao has surrendered before Bangaluru police. Mangaluru police's investigation team is flying to Bengaluru to question him. #Karnataka pic.twitter.com/BTMnBbzhxJ
— ANI (@ANI) January 22, 2020
महेश हेगड़े ने इस घटना को सांप्रदायिक ढंग देने की कि कोशिश
इस घटना ने कई ग़लत सूचना का रूप लिया| फ़र्ज़ी न्यूज़ वेबसाइट पोस्टकार्ड के संस्थापक महेश हेगड़े, खुद मंगलोर निवासी, ने एक ट्वीट कर कहा कि 'जिहादी' मंगलौर को बर्बाद करने उतरे हैं| हेगड़े पहले सांप्रदायिक फ़र्ज़ीवादा फ़ैलाने के चलते गिरफ़्तार हो चुके हैं| उन्होंने ट्वीट किया, "कुछ दिन पहले, जिहादियों ने मंगलौर शहर को लगभग जला दिया था| अब मंगलौर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ज़िंदा बम मिला है| कुछ गद्दारों के कारन जिहादियों को शक्ति मिलती है| पुलिस अगर इन मास्टरमाइंड लोगों के ख़िलाफ कार्यवाही करे तो नेता इन्हें बचाने आ जाते हैं"
Days ago, Jihadis almost burnt Mangalore city
— Mahesh Vikram Hegde (@mvmeet) January 20, 2020
Now a live bomb has been detected in Mangalore International Airport
Bcoz of few traitors, Jihadis are getting more power
But if police take action against masterminds behind these,
Politicians come to their rescue!
Disgusting
बूम ने इस ट्वीट के बारे में जानने के लिए हेगड़े से संपर्क किया है, कोई जवाब आने पर लेख अपडेट किया जाएगा| कई न्यूज़ लेखों ने आरोपी का नाम के आदित्य राव होने कि पुष्टि कि है| मंगलौर पुलिस ने कहा, "उनका धर्म इस केस से सम्बंधित क्यों है? हम ऐसे सवालों का जवाब नहीं दे सकते"|