Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • गुजरात में लड़की की हत्या का वीडियो...
फैक्ट चेक

गुजरात में लड़की की हत्या का वीडियो 'लव जिहाद' के फ़र्ज़ी दावे से वायरल

बूम ने पाया कि घटना में कोई धार्मिक कोण नहीं है, मामला एकतरफा प्रेम का था.

By - Sachin Baghel |
Published -  18 Feb 2022 4:20 PM IST
  • गुजरात में लड़की की हत्या का वीडियो लव जिहाद के फ़र्ज़ी दावे से वायरल

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का, लड़की के गले पर चाकू रखे हुए है और कुछ समय बाद उसका गला काट देता है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि लड़का मुस्लिम था और लड़की को जबरदस्ती इस्लाम में धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहा था. लड़की के इन्कार करने के बाद लड़के ने दिन-दहाड़े उसकी हत्या कर दी. कई सोशल मीडिया यूज़र इसे 'लव जिहाद' बताकर धार्मिक रंग दे रहे हैं.

    बूम ने स्थानीय पुलिस से संपर्क कर के पता लगाया कि लड़का और लड़की दोनों एक ही समुदाय के थे. यह किसी भी तरह से धार्मिक मामला नहीं है, अपितु एक-तरफ़ा प्रेम का मामला था.

    जयंत चौधरी और मायावती की पुरानी तस्वीर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल

    वायरल वीडियो में एक व्यक्ति चाकू की नोक पर लड़की को पकड़े हुए है और आसपास के लोगों को दूर रहने की धमकी दे रहा है. एक अन्य वीडियो में लड़की उसके पैरों के पास खून से लथपथ पड़ी दिख रही है जबकि आदमी वहीं खड़ा है. वीडियो पर अंग्रेज़ी में 'बर्बर लव जिहाद सूरत गुजरात वैलेंटाइन्स डे' लिखा हुआ है.

    वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है 'सूरत गुजरात एक हिंदू लड़की को मुसलमान लड़के ने दिनदहाड़े चाकू से गर्दन काट दि, क्योकी उस हिंदू लड़की ने मुसलमान बनने से मना कर दिया. हिंदुओं जागो, बचा लो अपने बच्चों को ऐसे कटने से, कल ऐसे ही आप का भी नंबर आएगा और आपके आस पड़ोस के हिन्दू दूर खडे प्लीज प्लीज रहवा दे की खोखली भीक और बकरी जैसी गुहार लगाते नजर आयेंगे'.

    हिजाब केस: मुंबई का पुराना वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ कर्नाटक से जोड़ा गया

    वीडियो पाठकों को विचलित कर सकता है क्योंकि उसमें खून-खराबा है. इसलिए बूम ने यहाँ वीडियो को एम्बेड नहीं किया है.




    पोस्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें.


    वीडियो को इसी तरह के दावों के साथ कई फेसबुक पेजों से शेयर किया गया है.


    सच क्या है?

    बूम ने घटना से संबंधित कीवर्ड के साथ इंटरनेट पर सर्च किया तो इस घटना की कई समाचार रिपोर्ट सामने आयीं. इंडियन एक्सप्रेस में 16 फ़रवरी, 2022 को छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 12 फ़रवरी को गुजरात के सूरत के पसोदरा इलाके की है.

    रिपोर्ट में कहा गया है कि कामरेज पुलिस ने 15 फ़रवरी को एक 20 वर्षीय युवक को उसके परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में 21 वर्षीय महिला का गला काटने के आरोप में गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की ग्रिश्मा वेकारिया ने आरोपी फेनिल गोयानी के प्रेम-प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिससे वह नाराज़ था

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम से वायरल इस ट्वीट का सच क्या है?

    समाचार रिपोर्टों में कहा गया है कि गोयानी ने लड़की की हत्या करने के बाद अपनी कलाई काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.

    इसके अतिरिक्त, किसी भी समाचार रिपोर्ट में यह उल्लेख नहीं किया गया कि आरोपी मुस्लिम समुदाय से था.

    बूम ने अधिक जानकारी के लिए कामरेज पुलिस स्टेशन से भी संपर्क किया. पुलिस स्टेशन में तैनात एक अधिकारी ने बूम को बताया कि इस घटना में कोई सांप्रदायिक कोण नहीं था. पुलिस इंस्पेक्टर ने बूम से कहा, "लड़की और लड़का दोनों एक ही समुदाय के थे."

    Tags

    GujratSuratsurat policevideo viralHindu-MuslimCommunal claimFact Check
    Read Full Article
    Claim :   जब हिन्दू लड़की ने मुस्लिम बनने से इंकार किया तो मुस्लिम लड़के ने उसका गला काट दिया
    Claimed By :  Social media users
    Fact Check :  Misleading
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!