दिग्विजय सिंह के नाम से वायरल ट्वीट का ये स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी है
बूम ने वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा ट्विटर हैन्डल सस्पेंडेड पाया.
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के नाम से एक कथित ट्वीट वायरल है जिसमे लिखा है कि 'मैं चाहता हूँ की मेरी मृत्यु राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही हो'.
बूम ने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट पर लिखा ट्विटर हैन्डल काँग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का नहीं है.
"दूल्हे ने दहेज में मांगी बाइक, दुल्हन के भाई ने सिखाया सबक" वायरल वीडियो का सच
फ़ेसबुक पर एक यूज़र Prabhat Ranjan ने स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा,'ये आदमी अमर होना चाहता है'.
फ़ेसबुक पर इस पोस्ट को यहाँ और यहाँ देख सकते हैं
Boycott Qatar लिखा बैनर हालिया पैग़म्बर विवाद से जोड़कर वायरल
ट्विटर पर भी यह दावा बहुत समय से वायरल है जिसे यहाँ देखा जा सकता है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने जब कॉंग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ट्विटर हैन्डल को खोजा तो पाया कि उसका यूज़र नेम @digvijaya_28 है जो वायरल स्क्रीनशॉट में लिखे यूज़र नेम से अलग है.
वायरल स्क्रीनशॉट में यूज़र नेम के साथ ब्लूटिक भी नहीं है जबकि असल हैन्डल पर ब्लूटिक है.
मध्यप्रदेश के खरगोन का पुराना वीडियो उत्तरप्रदेश का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल
इसके बाद हमने स्क्रीनशॉट में लिखे यूज़रनेम को ट्विटर पर सर्च किया तो वह अकाउंट सस्पेंडेड मिला.
योगी आदित्यनाथ का 7 साल पुराना वीडियो नूपुर शर्मा मुद्दे से जोड़कर वायरल