"दूल्हे ने दहेज में मांगी बाइक, दुल्हन के भाई ने सिखाया सबक" वायरल वीडियो का सच
वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि शादी में दूल्हे ने बाइक की मांग रखी तो दुल्हन के भाई ने उसे सबक सिखा दिया.
शादी में मोटरसाइकिल की मांग करते दूल्हे को सबक सिखाते दुल्हन के भाई का एक वीडियो वायरल है. सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि जब दूल्हा ने शादी में मोटरसाइकिल की मांग रखी तो दुल्हन के भाई ने उसको अच्छे से सबक सिखा दिया.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो किसी असल घटना का नहीं, बल्कि एक स्क्रिप्टेड ड्रामा है.
ससुर और बहू के अनैतिक विवाह के रूप में शेयर किया गया यह वीडियो स्क्रिप्टेड है
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है दूल्हा और दुल्हन के भाई के बीच दहेज की मांग को लेकर बहस होती है. दुल्हन का भाई दूल्हे पर दहेज का केस करने की बात कहता है. उसके बाद दूल्हे को कालर पकड़ कर बाहर लाकर एक कुर्सी पर बिठा देता है और दूल्हे से कहता है कि मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर क्या वो शादी नहीं करेगा? और फिर शादी नहीं होने की बात कहता है.
दुल्हन का भाई दूल्हे को दहेज में फ्रिज, अलमारी वगैरा गिनाता है जिसके जवाब में दूल्हा कहता है कि 'ये सब मेरे काम का नहीं है. आपने यह अपनी बहन को दिया है. मुझे मोटरसाइकिल चाहिए'.
इस वीडियो को सोशल मीडिया यूज़र्स असल घटना मानकर शेयर कर रहे हैं.
रवि गर्ग नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "हमको जब तक मोटरसाइकिल नही मिलेगा तब तक हम सिंदूर नहीं डालेंगे। दुल्हन के भाई ने दूल्हे का किया ऐसा स्वागत ,की दुल्हा जिंदगी भर याद रखेगा."
पोस्ट यहां देखें.
एक अन्य यूज़र ने इसी वीडियो के साथ कैप्शन दिया 'दुल्हन के भाई ने दूल्हे का किया ऐसा स्वागत ,की दुल्हा जिंदगी भर याद रखेगा'.
पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.
राजनाथ सिंह की एडिटेड फ़ोटो फ़र्ज़ी दावे संग वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए सम्बंधित कीवर्ड के साथ सर्च किया. इस दौरान हमें यह वीडियो ख़ुद को वीडियो क्रिएटर के तौर पर पेश करने वाले फ़ेसबुक पेज मिस्टर मोर्या देसी कलाकार पर मिला.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है – "दुल्हन के भाई ने दूल्हे का किया ऐसा स्वागत ,की दुल्हा जिंदगी भर याद रखेगा."
कैप्शन में नीचे अंग्रेज़ी में डिस्क्लेमर दिया गया है. इसमें लिखा है "This video is based on true incident. Which is based on dowry system. This video is made for awareness पर्पस'.
(यह वीडियो सच्ची घटना पर आधारित है। जो दहेज प्रथा पर आधारित है। यह वीडियो जागरूकता के उद्देश्य से बनाया गया है.)
इसके बाद हमने वीडियो क्रिएटर मिस्टर मोर्या देसी कलाकार से संपर्क किया. इनका असल नाम मंजीत मौर्या है.
उन्होंने वायरल वीडियो के बारे में बताया कि इस तरह की एक घटना हमारे गाँव में हुई थी. इस कारण बहुत ज्यादा हुड़दंग हुआ था तो हमने इसका स्क्रिप्टेड बनाया था. इस वीडियो में आर्टिस्ट हैं और सब गाँव के ही लोग हैं. दूल्हे का किरदार निभाने वाले आर्टिस्ट का नाम आकाश है.
हमने पाया कि Mr. Morya Desikalakaar के नाम से ही इनका एक यूट्यूब चैनल भी है. इस चैनल पर भी उसी वीडियो को अपलोड किया गया था.
चैनल के डिस्क्रिप्शन में स्पष्ट शब्दों में बताया गया है कि यह चैनल केवल मनोरंजन और जागरूकता से सम्बंधित वीडियोज़ के लिए है.
हिमाचल में हुई बस दुर्घटना का फ़ोटो उत्तराखंड बताकर सोशल मीडिया पर वायरल
बूम ने असल घटना के रूप में सोशल मीडिया पर वायरल रहे कई स्क्रिप्टेड वीडियोज़ का फ़ैक्ट चेक किया है. यहां पढ़ें.