UP Elections: TV9 चैनल का ओपिनियन पोल भ्रामक दावे से वायरल
वायरल स्क्रीनशॉट असल में TV9 भारतवर्ष चैनल पर 7 फ़रवरी को प्रसारित सर्वे से है जोकि दूसरे चरण में सपा को बीजेपी से ज़्यादा सीटें मिलने की संभावना दिखाता है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में बीजेपी (BJP) के मुक़ाबले सपा (SP) को ज़्यादा सीटें (Seats) मिलने की संभावना जताता हिंदी न्यूज़ चैनल TV9 भारतवर्ष सर्वे (TV9 Survey) का एक स्क्रीनशॉट भ्रामक दावे के साथ वायरल है. सोशल मीडिया यूज़र्स वायरल स्क्रीनशॉट को यूपी चुनाव में सपा की जीत के दावे से शेयर कर रहे हैं.
बूम ने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट असल में TV9 भारतवर्ष चैनल पर 7 फ़रवरी को प्रसारित सर्वे से है जोकि दूसरे चरण में सपा को बीजेपी से ज़्यादा सीटें मिलने की संभावना दिखाता है.
उत्तराखंड में बीजेपी की जीत दिखाता ज़ी न्यूज़ ओपिनियन पोल का स्क्रीनशॉट एडिटेड है
वायरल स्क्रीनशॉट पर लिखा है, "समाजवादी पार्टी को बीजेपी से ज़्यादा सीट संभव – सर्वे"
फ़ेसबुक पर स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन दिया 'अब तो मीडिया वाले भी कहने लगे हैं आइये मिलकर हम समाजवादी सरकार बनाते हैं'.
पोस्ट यहां देखें.
एक अन्य यूज़र ने लिखा 'मीडिया के दलाल भी मजबूरी में लिख रहे हैं! क्या करें वो भी बेचारे जनता की अदालत में हार चुके हैं'.
पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.
शिमोगा का 2 साल से ज़्यादा पुराना वीडियो हालिया घटना के रूप में वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट असल में टीवी9 चैनल पर 7 फ़रवरी को प्रसारित सर्वे से है जोकि दूसरे चरण में सपा को बीजेपी से ज़्यादा सीटें मिलने की संभावना दिखाता है.
बूम ने संबंधित कीवर्ड की मदद से खोजबीन शुरू की तो टीवी9 भारतवर्ष के यूट्यूब चैनल पर 7 फ़रवरी 2022 को अपलोड हुआ एक वीडियो पाया, जिसका स्क्रीनशॉट भ्रामक दावे से वायरल है.
TV9 भारतवर्ष के फाइनल ओपिनियन पोल में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि दूसरे चरण में सपा बीजेपी से ज़्यादा सीटें हासिल कर रही है.
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि यूपी में दूसरे चरण में में सपा और बीजेपी में कड़ी टक्कर दिख़ रही है.
TV9 भारतवर्ष के ओपिनियन पोल के मुताबिक दूसरे चरण में समाजवादी पार्टी को बीजेपी से ज़्यादा सीट संभव है. वहीं, तीसरे चरण में बीजेपी को सपा से ज़्यादा सीट मिलने की संभावना जताई गई है. ओपिनियन पोल के हिसाब से तीसरे चरण में बीएसपी और कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं है.
बूम की जांच से स्पष्ट हो जाता है कि टीवी9 ओपिनियन पोल में दूसरे चरण में सपा को ज़्यादा सीट मिलने की संभावना जताई गई है नाकि पूरे चुनाव में.
PM मोदी का जनता को हाथ हिलाकर अभिवादन करने का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल