PM मोदी का जनता को हाथ हिलाकर अभिवादन करने का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
बूम ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है.
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री भीड़ न होने के बावजूद अभिवादन में हाथ हिला रहे हैं. वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद अभिवादन स्वरूप हाथ हिलाते हुए मैदान में घूमते नज़र आ रहे हैं. हालांकि वायरल वीडियो हल्की धुंधली है.
बूम ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है, वीडियो ध्यान से देखने पर भीड़ साफ़ दिखाई दे रही है.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र Rofl Gandhi ने वीडियो पोस्ट करते हुए व्यंगात्मक कैप्शन लिखा 'बाप रे बाप इतनी भीड़,मैंने अपनी लाइफ में इतनी भीड़ नही देखी....😅😂'. Rofl Gandhi के इस वीडियो को अबतक 3 हजार 7 सौ से अधिक लोगो ने लाइक किया है.
फ़ेसबुक पर एक अन्य यूज़र Anju Patel ने यही वीडियो उपरोक्त कैप्शन के साथ ही पोस्ट की है.
लगभग इसी कैप्शन के साथ यही वीडियो कई यूज़र्स ने पोस्ट की है जिन्हें आप यहाँ देख सकते हो.
इसके अलावा ट्विटर पर भी कुछ यूज़र्स ने इस वीडियो पर संदेह जताते हुए ट्वीट, रीट्वीट किये हैं. Rupa Gulab नामक यूज़र ने एनडीटीवी के द्वारा पोस्ट इस वीडियो को क्वोट ट्वीट करते हुए अंग्रेज़ी में लिखा है जिसका हिन्दी अनुवाद है,'लेकिन लोग कहाँ है, किसे देखकर ये हाथ हिला रहे हैं'?'.
ट्विटर पर बहुत लोगों ने यही वीडियो सामान कैप्शन के साथ ट्वीट की है. जिसे आप यहाँ देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने जब सर्च किया तो ट्विटर पर NDTV का इससे संबंधित ट्वीट मिला, जिसमें वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, जिसका हिन्दी अनुवाद है '#ElectionsWithNDTV | उन्नाव में अपनी रैली के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी #उत्तर प्रदेश चुनाव'.
वीडियो को ध्यान से और ज़ूम करके देखने पर आसानी से भीड़ दिखाई देती है, नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं.