पिछले सप्ताह वायरल हुईं पांच फ़र्ज़ी ख़बरों का फ़ैक्ट चेक
बूम की साप्ताहिक स्पेशल सीरीज़ 'हफ़्ते की पांच फ़र्ज़ी ख़बरें' में पढ़िये बीते हफ़्ते फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल रहीं तस्वीरों और वीडियोज़ का फ़ैक्ट चेक
पिछले हफ़्ते सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, व्हाट्सएप संदेश और वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल रहे. यूज़र्स ने इन वायरल फ़र्ज़ी और भ्रामक दावे वाले पोस्ट्स पर विश्वास करते हुए सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म पर बड़ी संख्या में शेयर किया. बूम ने जब इन वायरल तस्वीरों और वीडियो की जांच की तो ये दावे फ़र्ज़ी निकले.
बूम की इस साप्ताहिक सीरीज़ 'हफ़्ते की पांच फ़र्ज़ी ख़बरें' में जो फ़र्ज़ी ख़बरें शामिल है उनमें गौतम अडानी के एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति बनने पर फ़्री रिचार्ज दिए जाने का वायरल दावा, केजरीवाल की मेजबानी करने वाले ऑटो ड्राईवर के घर पीएम मोदी की तस्वीर, झाड़-फूंक के नाम पर महिला के साथ 'ग़लत काम' करने वाले 'मौलवी' का वीडियो, क्वीन एलीजाबेथ की मृत्यु के बाद शांति पाठ किये जाने के दावे से वायरल वीडियो और 'ग़दर 2' बैन करने के लिए मुस्लिम वकील द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका डालने का वायरल दावा.
1. गौतम अडानी के एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति बनने पर फ़्री रिचार्ज दिए जाने का वायरल दावा
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल मैसेज में दी गई वेबसाइट की लिंक फ़र्ज़ी है. अडानी ग्रुप की ओर से ऐसा कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है.
क्या अडानी के एशिया में सबसे अमीर बनने पर दिया जा रहा है फ़्री रिचार्ज?
2. अरविंद केजरीवाल की मेजबानी करने वाले ऑटो ड्राईवर के घर लगी थी पीएम मोदी की तस्वीर?
बूम ने पाया कि अरविंद केजरीवाल की मेजबानी करने वाले ऑटो ड्राईवर के घर पीएम मोदी की तस्वीर लगी होने का दावा ग़लत है. वायरल तस्वीर असल में एडिटेड है.
नहीं, केजरीवाल के ऑटो ड्राईवर होस्ट के घर में नहीं लगी थी पीएम मोदी की फ़ोटो
3. झाड़-फूंक के नाम पर महिला के साथ 'ग़लत काम' करने वाले 'मौलवी' के वीडियो का सच
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो कोई असल घटना नहीं बल्कि एक स्क्रिप्टेड वीडियो है.
महिला को घसीटते 'मौलवी' का स्क्रिप्टेड वीडियो असल घटना के रूप में वायरल
4. ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलीजाबेथ की मृत्यु के बाद शांति पाठ किये जाने के दावे से वायरल वीडियो
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो साल 2009 में ब्रिटेन में आयोजित किए गए क्वींस बैटन रिले 2010 का है.
क्या क्वीन एलिजाबेथ की मृत्यु के बाद शांति पाठ किया गया? फ़ैक्ट चेक
5. 'ग़दर 2' बैन करने के लिए मुस्लिम वकील द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका डालने का वायरल दावा
बूम को अधिवक्ता आदिल अहमद ने बताया कि वायरल दावा सरासर झूठ है. यह महज़ अफ़वाह है.
'ग़दर 2' बैन करने के लिए मुस्लिम वकील ने नहीं डाली याचिका, दावा फ़र्ज़ी है