बीते सप्ताह की पांच बड़ी फ़र्ज़ी ख़बरें
बीते हफ़्ते कई पुरानी तस्वीरें और वीडियो फ़र्ज़ी दावों के साथ असंबंधित घटनाओं से जोड़कर वायरल रहे. पढ़िए बूम की ख़ास पेशकश 'हफ़्ते की 5 बड़ी फ़र्ज़ी ख़बरें'
बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई वीडियो फ़र्ज़ी और भ्रामक दावों के साथ शेयर किये गए. इनमें से अधिकतर वीडियो साम्प्रदायिक कोण से वायरल हुए. शाहरुख़ खान की आगामी फ़िल्म 'पठान' से जोड़कर कई फ़र्ज़ी दावों को सोशल मीडिया यूज़र्स बड़े पैमाने पर शेयर करते नज़र आये.
बूम की साप्ताहिक रिपोर्ट 'हफ़्ते की पांच बड़ी फ़र्ज़ी ख़बरें' की इस सीरीज़ में, हिन्दू-मुस्लिम दावे के साथ वायरल हुआ एक स्क्रिप्टेड वीडियो, दिल्ली के नारायणा इलाक़े में हुई हत्या में मुस्लिम कनेक्शन, साम्प्रदायिक दावे से वायरल सूटकेस में बरामद लाश की तस्वीर, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा शाहरुख़ खान की फ़िल्म 'पठान' नहीं देखने का संदेश और यूपी में योगी सरकार बनने पर तीन महीने फ़्री रिचार्ज, शामिल हैं.
1. क्या मुस्लिम दर्जी ने कपड़ा सिलवाने आई महिला से छेड़छाड़ की?
नहीं, वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है. यह वीडियो असल में स्क्रिप्टेड है.
महिला के साथ छेड़खानी का नाटकीय वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल
2. मुस्लिम युवक द्वारा हिन्दू प्रेमिका की हत्या करके लाश सूटकेस में छिपाने के दावे से वायरल तस्वीर
बूम ने पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है. आरोपी और पीड़िता दोनों का संबंध मुस्लिम धर्म से है. इस मामले में किसी तरह का साम्प्रदायिक एंगल नहीं है.
उत्तराखंड में सूटकेस में मिली महिला की लाश का वीडियो सांप्रदायिक दावे संग वायरल
3. दिल्ली के नारायणा इलाक़े में हिन्दू युवक की हत्या में मुस्लिम कनेक्शन
बूम ने पाया की वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा ग़लत है. शिवा गुर्जर की हत्या के मामले में किसी तरह का साम्प्रदायिक एंगल नहीं है. आरोपी हिन्दू समुदाय से ही है.
दिल्ली के नारायणा में हुई हत्या को साम्प्रदायिक रंग देकर शेयर किया गया
4. यूपी में योगी सरकार बनने पर 3 महीने फ़्री रिचार्ज मिलने का दावा
बूम ने पाया की वायरल मैसेज फ़र्ज़ी है. इस तरह का कोई भी ऑफर यूज़र्स को नहीं दिया जा रहा है. रिलायंस प्रवक्ता ने इसका खंडन किया है.
यूपी में योगी सरकार बनने पर 3 महीने फ़्री रिचार्ज मिलने का दावा फ़र्जी है
5. क्या योगी आदित्यनाथ ने लोगों से शाहरुख़ खान की 'पठान' नहीं देखने की अपील की?
बूम ने पाया की वायरल वीडियो पुराना है और इसका शाहरुख़ खान की आगामी फ़िल्म 'पठान' से कोई संबंध नहीं है.
क्या योगी आदित्यनाथ ने लोगों से शाहरुख़ खान की 'पठान' नहीं देखने की अपील की?