महिला के साथ छेड़खानी का नाटकीय वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल
बूम ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा ग़लत है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफ़ी वायरल है जिसे यह दावा करते हुए शेयर किया जा रहा है कि मुस्लिम दर्जी ने कपड़ा सिलवाने आई एक महिला के साथ छेड़खानी की.
वायरल हो रहा वीडियो 3 मिनट 36 सेकेंड का है. वीडियो में एक दर्जी को माप लेने के बहाने कपड़ा सिलवाने आई एक महिला के साथ छेड़खानी करते हुए देखा जा सकता है. दर्जी की इस हरकत से असहज होकर महिला दुकान से चली जाती है.
शाहरुख़ खान के 'Pathan' का फ़र्ज़ी लिंक सोशल मीडिया पर वायरल
आगे वीडियो में बुर्का पहनी हुई एक महिला वहां आती है. दर्जी उसके साथ भी छेड़खानी करने की कोशिश करता है. लेकिन महिला दर्जी की इस हरकत का प्रतिकार करते हुए अपना बुर्का उतार देती है. बुर्का उतारने के बाद पता चलता है कि वह महिला एक पुलिसकर्मी है. इसके बाद दर्जी महिला पुलिसकर्मी से माफ़ी मांगने लगता है. लेकिन महिला पुलिसकर्मी दर्जी का दुकान बंद करा देती है.
इस वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ फ़ेसबुक पर काफ़ी ज्यादा शेयर किया गया है.
दीप सिंह नाम के यूज़र ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा 'हिन्दू बहिन बेटियों से निवेदन है कि मुस्लिमो की दुकान पर न जाये, ये गलत मानसिकता के लोग है इनकी गन्दी सोच हैं ,इनसे कपड़े, मेहदी, चुड़ी या ओर भी किसी प्रकार का सामना न लें और ना ही अपनी किसी बहन बेटी को लेने दे'.
वहीं सुरिंदर बिष्ट नाम के यूज़र ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा 'हिन्दू बहिन बेटियों से निवेदन हैं कि मुस्लिमो की दुकान पर न जाये ये गलत मानसिकता के लोग है, इनकी गन्दी सोच हैं, इनसे कपड़े व मेंहदी और हेयर कटिंग न करवाये'.
वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें रिजल्ट में 3RD EYE नाम के यूट्यूब चैनल का लिंक कई बार मिला. इसके बाद हमने उस चैनल को खंगालना शुरू किया तो हमें यह वीडियो मिला, जिसे 12 मार्च 2022 को अपलोड किया गया था.
वीडियो के टाइटल में साफ़ साफ़ लिखा हुआ है 'Fitting Master Social Awareness Video By 3rd Eye | Ideas Factory'. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में भी लिखा हुआ है कृपया ध्यान रखें कि यह चैनल अलग-अलग परिस्थितियों में लोगों को जागरूक करने के लिए स्क्रिप्टेड ड्रामा बनाता है. चैनल सामाजिक जागरूकता वाले वीडियो लाता है.
इसके बाद हमने चैनल पर अपलोड किए गए अन्य वीडियो को भी ध्यान से देखा तो पाया कि चैनल पर सामाजिक जागरूकता से जुड़े कई मुद्दों पर अलग अलग वीडियो है. हमने 3RD EYE के राहुल कश्यप से भी बात की तो उन्होंने साफ़ साफ़ कहा कि यह वीडियो जागरूकता फ़ैलाने के मकसद से बनाया गया है.
क्या योगी आदित्यनाथ ने लोगों से शाहरुख़ खान की 'पठान' नहीं देखने की अपील की?