पिछले हफ़्ते वायरल हुईं पांच मुख्य फ़र्ज़ी ख़बरें
बूम की साप्तहिक पेशकश 'हफ़्ते की पांच बड़ी फ़र्ज़ी ख़बरें' में पढ़िए बीते सप्ताह फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल हुईं तस्वीरों और वीडियो का फ़ैक्ट चेक.
सोशल मीडिया पर बीते हफ़्ते कई पुरानी तस्वीरें और वीडियो फ़र्ज़ी दावों (fake news) के साथ असंबंधित घटनाओं से जोड़कर वायरल हुए. नेटीज़ेंस ने इन फ़र्ज़ी और भ्रामक दावे वाले वायरल पोस्ट्स (viral) पर यकीन करते हुए सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म पर बड़ी संख्या में शेयर किया. बूम ने जब इन वायरल तस्वीरों और वीडियो की जांच की तो ये दावे फ़र्ज़ी निकले.
बूम की साप्ताहिक रिपोर्ट 'हफ़्ते की पांच बड़ी फ़र्ज़ी ख़बरें' में इस हफ़्ते जो फ़ेक न्यूज़ शामिल हैं उनमें 1965 के युद्ध में मुस्लिम रेजिमेंट ने पाकिस्तान से युद्ध लड़ने से मना करने का दावा, कश्मीर में मुसलमानों को गाय काटने से रोकता एक कश्मीरी पंडित, अयोध्या के नवनिर्मित रेलवे स्टेशन के रूप में वायरल तस्वीर, राहुल गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन का काटते दिखाता एक वीडियो और राजस्थान में मुस्लिम युवकों द्वारा हिन्दू युवक की पिटाई के दावे से वायरल वीडियो, शामिल हैं.
बूम ने इन वायरल दावों का फ़ैक्ट चेक किया है. नीचे पढ़ें
1. क्या 1965 के युद्ध में मुस्लिम रेजिमेंट ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ युद्ध लड़ने से मना कर दिया था?
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है. भारतीय सेना में कभी भी मुस्लिम रेजिमेंट नाम की कोई सैन्य टुकड़ी नहीं रही है.
क्या 1965 भारत-पाक युद्ध में Muslim Regiment ने युद्ध लड़ने से मना किया था?
2. कश्मीर में एक कश्मीरी पंडित ने मुसलमानों को गाय काटने से रोकने के दावे से वायरल वीडियो
बूम ने वायरल वीडियो में गाय काटने का विरोध करने वाले व्यक्ति का पता लगाया. हमने पाया कि गौ वध का विरोध करने वाला व्यक्ति श्रीनगर का एक कश्मीरी मुसलमान है और वीडियो इस साल जुलाई में ईद-अल-अज़हा के मौक़े पर रिकॉर्ड किया गया था.
क्या एक कश्मीरी पंडित ने कश्मीर में गोहत्या का विरोध किया? फ़ैक्ट चेक
3. अयोध्या के नवनिर्मित रेलवे स्टेशन के दावे से वायरल तस्वीर
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर असल में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना का प्रायोजित मॉडल डिज़ाइन है, नाकि अयोध्या का नवनिर्मित रेलवे स्टेशन.
नहीं, वायरल तस्वीर अयोध्या में नवनिर्मित रेलवे स्टेशन की नहीं है
4. वायरल पोस्ट का दावा- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जन्मदिन का केक तक राहुल गाँधी ने ही काटा था
बूम ने पाया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को काटते दिखाती वीडियो क़रीब 2 साल पुरानी है. यह वीडियो कांग्रेस के 134 वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम से है.
क्या राहुल गाँधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जन्मदिन का केक काटा था?
5. राजस्थान में मुस्लिम युवकों द्वारा हिन्दू युवक की पिटाई के दावे से वायरल वीडियो
बूम ने पाया कि वीडियो जोधपुर, राजस्थान का है और एक व्यक्तिगत विवाद पर रिश्तेदारों को अपने परिवार के सदस्यों की पिटाई करते हुए दिखाता है। बूम ने जोधपुर पुलिस से संपर्क किया, जिन्होंने घटना में किसी भी सांप्रदायिक एंगल होने से इनकार किया और कहा कि आरोपी और पीड़ित एक ही – खटिक समुदाय - के हैं और एक ही परिवार से हैं.
राजस्थान में पारिवारिक विवाद का वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल