पिछले हफ़्ते वायरल हुईं 5 मुख्य फ़र्ज़ी ख़बरों की पड़ताल
बीते हफ़्ते हिन्दू-मुस्लिम, सांप्रदायिक और जातिवादी दावों के साथ वायरल रहीं पांच ख़बरों की पड़ताल पढ़ें इस रिपोर्ट में.
बूम अपनी ख़ास पेशकश 'हफ़्ते की पांच बड़ी फ़र्ज़ी ख़बरें' में, इस हफ़्ते सांप्रदायिकता और जातिवादी दावों के साथ वायरल हुईं तस्वीरों और वीडियोज़ का फ़ैक्ट चेक लेकर हाज़िर है.
हमारी साप्ताहिक पांच फ़र्ज़ी ख़बरों की कलेक्शन में इस हफ़्ते शामिल हैं ब्राह्मणों का अजीबोगरीब स्लोगन के साथ विरोध करता एक पोस्टर जिसे शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूज़र्स दलितों पर निशाना साध रहे हैं, घुटनों तक भरे पानी में मुस्लिमों को नमाज़ पढ़ते दिखाता सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल एक वीडियो, टोक्यो ओलंपिक में भारत के पहले पदक के लिए पीएम मोदी को क्रेडिट देते आज तक का एक फ़र्ज़ी ग्राफ़िक, हिमाचल प्रदेश में भारी जाम और पर्यटकों के लौटने के दावे से वायरल वीडियो और पानी से लबालब सड़क पर चाय की चुस्की लेते लोगों की तस्वीर जिसे अलग-अलग दावे के साथ दिल्ली और बनारस से जोड़कर शेयर किया गया है.
1. 'ब्राह्मण कौम विदेशी है, इनके घर में एसी है'...प्लेकार्ड पर लिखे स्लोगन की सच्चाई
बूम ने पाया वायरल तस्वीर में पोस्टर पर लिखे स्लोगन के साथ छेड़छाड़ की गई है. यह तस्वीर 15 जनवरी 2018 को हरियाणा के भिवानी में दलित संगठनों के एक प्रदर्शन से है. असल पोस्टर में "ब्राह्मण कौम विदेशी है, इसका DNA यूरेशी है" लिखा गया था.
'ब्राह्मण कौम विदेशी है, इनके घर में एसी है'...वायरल तस्वीर की सच्चाई
2. गंगा नदी में मुसलमान नमाज़ पढ़ रहे हैं ताकि गंगा पर कब्ज़ा किया जा सके, वायरल वीडियो की सच्चाई
बूम ने अपनी जांच में पाया कि घुटने बराबर में पानी में मुस्लिमों को नमाज़ पढ़ते दिखाती ये तस्वीर बांग्लादेश से है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मई 2020 में ईद के दौरान बांग्लादेश में अम्फान तूफ़ान ने भरी तबाही मचाई थी.
पानी में खड़े होकर नमाज़ अदा कर रहे लोगों का वीडियो ग़लत दावे संग वायरल
3. टोक्यो ओलंपिक में भारत के पहले पदक के लिए पीएम मोदी को क्रेडिट देते आज तक का एक फ़र्ज़ी ग्राफ़िक वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है. आज तक ने 24 जुलाई, 2021 को प्रसारित अपने शो ख़बरदार में टोक्यो ओलंपिक में भारत के पहले पदक जीत के लिए पीएम मोदी को क्रेडिट नहीं दिया. वायरल ग्राफ़िक को 2019 के न्यूज़ शो की एक पुरानी तस्वीर से मॉर्फ़ किया गया है.
Olympic Medal Win: पीएम मोदी को क्रेडिट देती आजतक की ये तस्वीर फ़र्ज़ी है
4. हिमाचल प्रदेश में भारी जाम और पर्यटकों के लौटने के दावे से वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है. यह वीडियो पाकिस्तान की नारान काग़ान घाटी में भारी ट्रैफ़िक जाम का है. हमने गूगल मैप्स की मदद से उस जगह का पता लगाया. यह जगह पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के सत बानी, मानसेहरा में मनसेहरा-नारान-जलखड़-चिलास रोड पर स्थित है.
पाक घाटी में ट्रैफ़िक जाम का वीडियो हिमाचल रॉक स्लाइड से जोड़कर वायरल
5. पानी से लबालब सड़क पर चाय की चुस्की लेते लोगों की तस्वीर दिल्ली और बनारस से जोड़कर वायरल
सोशल मीडिया पर ये तस्वीर दिल्ली और बनारस से जोड़कर शेयर की जाती रही है. बूम ने अपनी जांच में पाया वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है. यह तस्वीर क़रीब 5 साल पुरानी है और पंजाब के मानसा से है.
पानी से लबालब सड़क पर चाय की चुस्की लेते लोगों की तस्वीर कहाँ से है