पाक घाटी में ट्रैफ़िक जाम का वीडियो हिमाचल रॉक स्लाइड से जोड़कर वायरल
वायरल वीडियो 25 जुलाई को हिमाचल प्रदेश की सांगला घाटी में रॉक स्लाइड की घटना के पृष्ठभूमि में शेयर किया जा रहा है, जिसमें नौ पर्यटक मारे गए और कई घायल हो गए.
हिमाचल प्रदेश में रॉक स्लाइड (Rockslide) की घटना के बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर करते हुए यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि यह हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का जाम है, वहां से पर्यटक (Tourists) वापस लौट रहे हैं.
बूम ने पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है. यह वीडियो पाकिस्तान की नारान काग़ान घाटी में भारी ट्रैफ़िक जाम का है.
पानी से लबालब सड़क पर चाय की चुस्की लेते लोगों की तस्वीर कहाँ से है
वायरल वीडियो 25 जुलाई को हिमाचल प्रदेश की सांगला घाटी में रॉक स्लाइड की घटना के पृष्ठभूमि में शेयर किया जा रहा है, जिसमें नौ पर्यटक मारे गए और कई घायल हो गए.
23 सेकंड की लंबी वायरल क्लिप में एक घाटी में वाहनों की लंबी कतार का एक हवाई दृश्य दिखाया गया है.
पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
राजस्थान में भगवा ध्वज उतारने वाले विधायक को भीड़ ने पीटा? फ़ैक्ट चेक
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वीडियो को फ़्रेम्स में तोड़कर उसे रिवर्स इमेज पर सर्च किया. इस दौरान हमें कई मीडिया रिपोर्ट मिली जिनमें कहा गया है कि ये दृश्य पाकिस्तान में नारान और काग़ान घाटी की सड़क पर लगे जाम का है.
पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल एआरवाई न्यूज के यूट्यूब पर 26 जुलाई, 2021 को अपलोड किये गए एक समाचार बुलेटिन में वही वीडियो मिला, जिसका शीर्षक था "नारान और काग़ान घाटी में भारी ट्रैफिक जाम. रोड ठप्प."
हमें एक समाचार रिपोर्ट भी मिली, जिसमें लेख के साथ वीडियो का एक स्क्रीनग्रैब का इस्तेमाल किया गया है.
25 जुलाई को प्रकाशित द डॉन कि एक रिपोर्ट में इस घटना के बारे में बताया गया है कि "गिलगित-बाल्टिस्तान के रास्ते में काग़ान घाटी की ओर जाने वाली मानसेहरा-नारान-जलखड सड़क पर ईदुल अज़हा के पहले चार दिनों से जाम लगा हुआ है. पांचवे दिन भी हालत जस की तस बनी हुई है.
वीडियो का जियो-लोकेशन
बूम ने इससे हिंट लेते हुए गूगल मैप्स की मदद से उस जगह का पता लगाया. यह जगह पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के सत बानी, मानसेहरा में मनसेहरा-नारान-जलखड़-चिलास रोड पर स्थित है. गूगल अर्थ पर एक स्पष्ट दृश्य देखा जा सकता है.
नीचे देखें.
एक पाकिस्तानी ट्रैवल वेबसाइट के अनुसार, नारान और काग़ान पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तून प्रांत के मनसेहरा ज़िले में स्थित दो शानदार घाटियाँ हैं.
पिछले हफ़्ते वायरल हुईं 5 ख़बरें, जिनपर आप शायद यक़ीन कर बैठे होंगे!