झारखण्ड में युवती पर हमला करने वाले युवक का पुराना वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल
बूम पहले भी इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. तब, हमने पाया था कि लड़का और लड़की दोनों हिन्दू धर्म से संबंध रखते हैं.
Claim
“#लव_जिहाद लो देखो मोहब्बत की दुकान खुल गई??पार्क में हिंदू लड़की को मार डालने के लिए लाया था । हिंदू भाइयों अपनी बहनों की ऐसे ही रक्षा करो ये जिहादी कभी भी अपने मकसद में सफल न होने पाए जहा दिखे पेलो, अपनी एकता की ताकद पहचानो.”
Fact
बूम पहले भी इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. उस समय भी वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया गया था. तब, हमने पाया था कि लड़का और लड़की दोनों हिन्दू धर्म से संबंध रखते हैं. इस घटना में किसी तरह का सांप्रदायिक कोण नहीं है. यह वीडियो झारखण्ड के रांची का है. पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राय ने बूम को बताया था कि घटना 15 सितंबर, 2019 की है. युवक का नाम अरविंद कुमार है. दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था. उसे शक था कि लड़की धोखा दे रही है. इसके चलते अरविंद कुमार ने यह रास्ता अपनाया और लड़की पर जानलेवा हमला किया. उसके ख़िलाफ़ धारा 307 के तहत मुक़दमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें