पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए पैसे इकट्ठा करने के दावे से बांग्लादेश का वीडियो वायरल
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो बांग्लादेश की पगला मस्जिद की दान पेटी से निकली दान राशि का है.

सोशल मीडिया पर पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुस्लिम समुदाय द्वारा चंदा इकट्ठा किए जाने के दावे से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लोग एक नोट से भरे बोरे को पलटते नजर आ रहे हैं.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो पंजाब का नहीं बल्कि बांलादेश के किशोरगंज स्थित मशहूर पगला मस्जिद को मिले डोनेशन का है.
पंजाब कई दशकों बाद ऐसी भयावह बाढ़ से जूझ रहा है. पंजाब के सभी 23 जिले इस बाढ़ की चपेट में हैं. इस आपदा में अब तक 37 लोगों की जान जा चुकी है. सरकारी एजेंसियों के साथ कई एनजीओ और सिख संस्थाएं राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. हालात को देखते हुए राज्य में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को 7 सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल
एक्स (आर्काइव लिंक), इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) और फेसबुक (आर्काइव लिंक) जैसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 11 सेकंड के ड्यूरेशन वाली यह क्लिप खूब वायरल है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग नोटों से भरे बोरे को खाली करते नजर आ रहे हैं.
यूजर इसे मुस्लिम समुदाय द्वारा पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए दिया गया डोनेशन बताते हुए लिख रहे हैं, 'पंजाब में बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद के लिए उतरे मुसलमान भाई.'
पड़ताल में क्या मिला
जांच के दौरान हमने पाया कि यह पंजाब का नहीं बल्कि बांग्लादेश की पगला मस्जिद में आए दान का वीडियो है.
वीडियो बांग्लादेश का है
रिवर्स इमेज सर्च की मदद दे हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 30 अगस्त 2025 के कुछ ऐसे पोस्ट मिलें, जिनके बंगाली कैप्शन में वीडियो को बांग्लादेश के किशोरगंज स्थित पगला मस्जिद में मिले डोनेशन का बताया गया था.
Somoyer Konthosor नाम के एक बांग्लादेशी यूट्यूब चैनल ने वीडियो के साथ लिखा, "पगला मस्जिद का दान पेटी फिर से खोल दिया गया है #paglamosjid #kishoreganj #taka"
संबंधित बांग्ला कीवर्ड की मदद से हमें Daily Jugantor, Kalbela News, Prothom Alo और ढाका ट्रिब्यून जैसे बांग्लादेशी न्यूज आउटलेट की घटना से जुड़ी रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में बताया गया कि किशोरगंज स्थित पगला मस्जिद की दान पेटी में इसबार 12 करोड़ टका (बांग्लादेशी मुद्रा) प्राप्त हुए हैं.
पगला मस्जिद में आते हैं हर बार रिकॉर्ड ब्रेकिंग डोनेशन
पगला मस्जिद के दान पात्र हर चार महीने पर खोले जाते हैं. इस बार यह प्रक्रिया 30 अगस्त 2025 को हुई. करीब 500 लोगों ने मिलकर 13 दान पात्रों से निकले पैसों की गिनती की, जो 32 बोरियों में भरे थे. इसमें करीब 13 घंटे का समय लगा.
नकद राशि के अलावा दान पात्रों से सोने के आभूषण और विभिन्न देशों की मुद्राएं भी मिलीं. इससे पहले 12 अप्रैल को जब दान पात्र खोले गए थे तो उनमें से करीब 9 करोड़ 17 लाख टका प्राप्त हुए थे.
दान पेटी खोलने की प्रक्रिया के दौरान मौके पर किशोरगंज की उपायुक्त और मस्जिद कमेटी की अध्यक्ष फौजिया खान सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. वायरल वीडियो और वीडियो रिपोर्ट में फौजिया खान को समान कपड़ों में देखा जा सकता है. रिपोर्टों में उनकी बाईट भी शामिल है.
बता दें कि पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुस्लिम समुदाय सक्रिय रूप से आगे आया है. जमीयत उलमा-ए-हिंद, इमाम संगठन उत्तराखंड और मुस्लिम सेवा संगठन ने इसके लिए मस्जिदों में लोगों से चंदा इकट्ठा करने की अपील की है. लेकिन यह साफ है कि वायरल वीडियो का इससे कोई लेना-देना नहीं है. यह बांग्लादेश का वीडियो है.
बूम इससे पहले भी पगला मस्जिद में आई दान राशि से जुड़े एक अन्य वीडियो का फैक्ट चेक कर चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर शिरडी साईं बाबा मंदिर को मिला दान बताकर साझा किया गया था.




