Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • प्रॉपर्टी के लिए पिता के शव से साइन...
फैक्ट चेक

प्रॉपर्टी के लिए पिता के शव से साइन कराने के दावे से वायरल वीडियो का सच

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो बांग्लादेश की MH Technology Ltd कंपनी के चेयरमैन द्वारा आवासीय संस्था को एक संपत्ति बेचे जाने का है. मृत बताए जा रहे शख्स मोहम्मद हुसैन खान जीवित हैं.

By -  Shivam Bhardwaj & Tausif Akbar
Published -  22 Aug 2025 4:39 PM IST
  • Listen to this Article
    The truth behind the claim that thumb impressions were taken from the dead fathers body due to greed for property

    सोशल मीडिया पर पिता के शव से प्रॉपर्टी के कागज पर साइन कराने के दावे से मार्मिक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि एक व्यक्ति की मौत हो जाने पर उसके बच्चे संपत्ति के लालच में शव के साथ प्रॉपर्टी के ट्रांसफर की प्रक्रिया करने लगे. वायरल वीडियो में कुर्सी पर अचेत अवस्था में बैठे दिख रहे एक शख्स को देखा जा सकता है. एक अन्य व्यक्ति उसका अंगूठा पकड़कर कागजों पर निशान ले रहा है.

    बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो बांग्लादेश के ढाका स्थित एमएच टेक्नोलॉजी लिमिटेड जिसे Winmax Mobile के नाम से भी जाना जाता है, से जुड़ा है. वीडियो में दिख रहे शख्स कंपनी के चेयरमैन मोहम्मद हुसैन खान हैं, वे जीवित हैं और बीमारी से ग्रस्त हैं. वायरल वीडियो चेयरमैन द्वारा अपनी एक संपत्ति को आवासीय संस्था को बेचे जाने की प्रक्रिया से जुड़ा है, जिसमें कागजी कार्रवाई के दौरान उनके अंगूठे के निशान लिए गए थे.


    क्या है वायरल दावा :

    फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ बच्चे अपने दिवंगत पिता को कुर्सी पर बिठाकर संपत्ति के कागजात पूरे करवाते हैं. एक व्यक्ति, जो टोपी और दाढ़ी में दिख रहा है, उन्हें इस "हस्तांतरण" की प्रक्रिया में मार्गदर्शन करता है...' आर्काइव लिंक


    पड़ताल में क्या मिला :


    बांग्लादेश का वीडियो

    वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें इंस्टाग्राम पर 14 अगस्त 2025 का पोस्ट मिला, जिसमें बांग्लादेश के स्थानीय फेसबुक यूजर के मैसेज और कमेंट के आधार पर वायरल दावे का खंडन किया गया है.

    दरअसल सोशल मीडिया यूजर रबीउल आलम रॉबिन ने वीडियो के साथ किए जा रहे दावे को सच मानकर अपने अकाउंट से इसे शेयर किया था. इसके बाद उनकी पोस्ट पर तमाम फेसबुक यूजर ने वायरल दावे का खंडन किया. इसी के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए रबीउल ने लिखा है, 'एक भाई ने मुझे एक पेज से यह वीडियो शेयर करने के लिए दिया था, इसलिए मैंने इसे शेयर कर दिया और इस वीडियो को शेयर करने की वजह से मुझे असली सच्चाई पता चली, वरना शायद मुझे पता ही न चलता. पता चलने के बाद, वीडियो तुरंत डिलीट कर दिया गया है. फिर भी, मैं तहे दिल से माफी चाहता हूं.'



    View this post on Instagram

    A post shared by Md Rabiul Alam Robin (@alam.robin.524)


    रबीउल ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किए उसमें बताया गया कि वीडियो में दिख रहा शख्स विनमैक्स कंपनी के मालिक हैं. उन्होंने माइलस्टोन डेवलपमेंट कंपनी को जमीन बेची है.

    जीवित मोहम्मद हुसैन को बताया मृत

    अपनी जांच में हमें बांग्लादेश आधारित फेसबुक यूजर शा मसूद जमील द्वारा 14 अगस्त को अपलोड किया गया वीडियो मिला. उन्होंने लिखा है कि वीडियो के गलत दावे से वायरल होने के बाद वे Winmax के कार्यालय में पहुंचे, उन्होंने खुद Winmax के मालिक से मुलाकात की. उन्होंने वीडियो के साथ सरकार से यह सवाल भी किया है कि जिन लोगों ने एक जीवित व्यक्ति के मृत होने की झूठी अफवाह फैलाई, उनके लिए सरकार की कोई जिम्मेदारी है?

    Winmax Mobile के फेसबुक पेज से मिली जानकारी के अनुसार एमएच टेक्नोलॉजी (Winmax Mobile) के चेयरमैन का नाम मोहम्मद हुसैन खान है. जिन्हें कंपनी के फेसबुक पेज पर 14 नवंबर 2024 को फेसबुक पेज से जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई थीं.

    Winmax Mobile कंपनी ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी

    हिंट मिलने के बाद हमने बांग्ला भाषा में संबंधित कीवर्ड के साथ सर्च किया. सर्च करने पर हमें Winmax Mobile के फेसबुक पेज से 13 अगस्त को किया पोस्ट मिला. पोस्ट में वायरल दावे का खंडन किया गया है. कंपनी ने लिखा है, "हमारे चेयरमैन महोदय से संबंधित एक वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रहा है. कुछ शरारती तत्वों ने जानबूझकर गलत जानकारी फैलाई है और दंडनीय अपराध है. हमें इस संबंध में कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ा है. हम एमएच टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सभी शुभचिंतकों से अनुरोध करते हैं कि वे इस झूठी अफवाह से भ्रमित न हों."

    आवासीय संस्था को एक संपत्ति की बिक्री से जुड़ा है वीडियो

    बूम की बांग्लादेश टीम ने एमएच टेक्नॉलॉजी के कार्यालय में संपर्क भी किया. एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी की ओर से आधिकारिक बयान फेसबुक पर जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि वायरल दावा गलत है. वीडियो चेयरमैन द्वारा अपनी कुछ संपत्ति को एक आवासीय संस्था को बेचे जाने की प्रक्रिया के दौरान का है.


    Tags

    BangladeshViral ClipFact Check
    Read Full Article
    Claim :   वीडियो में देखा जा सकता है कि संपत्ति के लालच में बच्चों ने मृतक पिता को कुर्सी पर बिठाकर अंगूठे के निशान लिए.
    Claimed By :  Facebook User
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!