Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • फैक्ट चेक: जम्मू में लैंडस्लाइड के...
फैक्ट चेक

फैक्ट चेक: जम्मू में लैंडस्लाइड के दावे से नार्वे का वीडियो वायरल

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि लैंडस्लाइड का यह वीडियो 2020 का और नॉर्वे के Alta शहर का है.

By -  Jagriti Trisha
Published -  1 Sept 2025 4:25 PM IST
  • Listen to this Article
    2020 Norway Alta landslide video misattributed as Jammu

    जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों से लगातार फ्लैश फ्लड और भूस्खलन की खबरें आ रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर लैंडस्लाइड का एक वीडियो वायरल है, जिसे जम्मू का बताया जा रहा है.

    बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि यह वीडियो नार्वे के अल्टा (Alta) शहर का है. साल 2020 में हुए इस भूस्खलन में करीब आठ घर नॉर्वेजियन सागर (Norwegian Sea) में बह गए थे.

    गौरतलब है कि पिछले सप्ताह जम्मू के रियासी में हुए भूस्खलन में एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई. वहीं रामबन में बादल फटने की घटना में पांच लोगों की जान चली गई. मौसम विभाग ने कठुआ, डोडा, उधमपुर और रियासी समेत जम्मू संभाग के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

    सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

    एक्स (आर्काइव लिंक) और फेसबुक (आर्काइव लिंक) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लैंडस्लाइड के इस पुराने वीडियो को शेयर करते हुए यूजर लिख रहे हैं कि यह नजारा जम्मू का है. वायरल वीडियो क्लिप में जमीन का एक हिस्सा खिसककर पानी में गिरता हुआ नजर आ रहा है, जिसमें कुछ घर भी बहते देखे जा सकते हैं.

    पड़ताल में क्या मिला

    वीडियो की जांच करने पर हमने पाया कि यह साल 2020 में नार्वे में हुई घटना का वीडियो है. इसका जम्मू-कश्मीर में आई हालिया प्राकृतिक आपदा से कोई संबंध नहीं है.

    1. नॉर्वे के Alta में 2020 में हुई थी यह घटना

    रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें साल 2020 में हुई इस घटना से जुड़ी कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं. The Irish Sun की एक रिपोर्ट के मुताबिक घटना 3 जून 2020 की है, जहां नार्वे के Alta स्थित Kråkneset क्षेत्र में भीषण भूस्खलन में आठ घर समुद्र में समा गए थे. रिपोर्ट में वायरल वीडियो के विजुअल देखे जा सकते हैं.

    2. एक स्थानीय ने किया था वीडियो को रिकॉर्ड

    तब न्यूयॉर्क टाइम्स, द गार्डियन, एनबीसी न्यूज, एसोसिएटेड प्रेस, बीबीसी न्यूज और टेलीग्राफ जैसे न्यूज आउटलेट ने भी घटना से संबंधित खबरें प्रकशित की थीं. खबरों में इस वीडियो का क्रेडिट स्थानीय निवासी Jan Egil Bakkedal को दिया गया था. इसके अलावा रिपोर्ट में घटना पर Bakkedal का बयान भी मौजूद है.


    Bakkedal के मुताबिक घटना के समय वह सैंडविच बना रहे थे तभी उन्हें एक तेज आवाज सुनाई दी, उनको अहसास हुआ कि यह लैंडस्लाइड है. वे दौड़कर बाहर आए और आर्कटिक नॉर्वे के पास स्थित एक पहाड़ी से इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया. इस लैंडस्लाइड में उत्तरी नॉर्वे के समुद्र तट पर स्थित आठ घर पानी में बह गए. Bakkedal अपनी जान बचाने के लिए पास की पहाड़ियों की ओर भागे, उन्होंने देखा कि उनका 19 साल पुराना एक घर भी लैंडस्लाइड की चपेट में आ चुका था.

    रिपोर्ट में स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया गया कि यह भूस्खलन करीब 650 से 800 मीटर चौड़ा और 40 मीटर ऊंचा था. इसमें एक कार बह गई लेकिन कोई घायल नहीं हुआ. समुद्र में एक कुत्ता फंस गया था पर वो भी तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आया.

    उस दौरान वहां इसके बाद भी कई छोटे भूस्खलन हुए थे जिसके चलते आस-पास के घरों को अस्थायी रूप से खाली कराना पड़ा था. Bakkedal के फेसबुक पेज पर इस घटना से जुड़ी और वायरल वीडियो से मिलती-जुलती 3 जून 2020 की पोस्ट की गई एक तस्वीर देखी जा सकती है.


    यह भी पढ़ें -Fact Check: क्या यह उत्तरकाशी के धराली में आई बाढ़ का वीडियो है?
    यह भी पढ़ें -जम्मू-कश्मीर में सेना के वाहन पर हमले के दावे से केन्या का वीडियो वायरल


    Tags

    Jammu & KashmirOld videosUnrelated Videos
    Read Full Article
    Claim :   वायरल लैंडस्लाइड का यह वीडियो जम्मू का है, जहां कई घर पानी में बहते नजर आ रहे हैं.
    Claimed By :  Social Media Posts
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!