Boom Live

Trending Searches

    Boom Live

    Trending News

      • फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़
      • राजनीति
      • वीडियो
      • Home-icon
        Home
      • Authors-icon
        Authors
      • Careers-icon
        Careers
      • फैक्ट चेक-icon
        फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स-icon
        एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक-icon
        फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय-icon
        अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़-icon
        वेब स्टोरीज़
      • राजनीति-icon
        राजनीति
      • वीडियो-icon
        वीडियो
      Trending Tags
      TRENDING
      • #Operation Sindoor
      • #Narendra Modi
      • #Pahalgam Terrorist Attack
      • #Rahul Gandhi
      • #Waqf Amendment Act 2025
      • Home
      • फैक्ट चेक
      • क्या Congress की किसान न्याय रैली...
      फैक्ट चेक

      क्या Congress की किसान न्याय रैली में मंच से सिर्फ़ अज़ान पढ़ी गई?

      भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भ्रामक वीडियो शेयर कर लिखा कि प्रियंका गाँधी ने तुष्टिकरण किया.

      By - Devesh Mishra |
      Published -  14 Oct 2021 1:27 PM
    • क्या Congress की किसान न्याय रैली में मंच से सिर्फ़ अज़ान पढ़ी गई?

      सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी एक रैली के मंच पर खड़ी दिखाई दे रही हैं और मंच से अज़ान पढ़ी जा रही है. वीडियो में कुछ लोगों की बाईट भी शामिल है जिसमें वो लोग ये कह रहे हैं कि प्रियंका गाँधी के मंच से अज़ान पढ़ी गई है और ये उनकी तुष्टिकरण की राजनीति है.

      ये वीडियो कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की 10 अक्टूबर को वाराणसी में आयोजित किसान न्याय रैली का है.

      नहीं, दिल्ली की अकबर रोड का नाम बदलकर सम्राट विक्रमादित्य मार्ग नहीं किया गया

      ट्विटर पर भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और नेता संबित पात्रा ने इस वीडियो को शेयर किया और कैप्शन लिखा 'तो प्रियंका वाड्रा और कांग्रेस ने 14 अक्टूबर को अपनी रैली में तुष्टिकरण के लिये ऐसा किया.' ट्वीट के रिप्लाई में पात्रा ने रैली की तारीख़ सही कर उसे 10 अक्टूबर भी बताया.


      (आर्काइव वर्जन)

      बिल्कुल इसी कैप्शन के साथ संबित पात्रा ने इस वीडियो को अपने फ़ेसबुक अकाउंट से भी शेयर किया है.


      ट्विटर पर ये वीडियो खूब शेयर किया गया और इसके साथ यही दावा किया गया कि प्रियंका गांधी की रैली में मंच से अज़ान पढ़ी गई है जो कि मुस्लिम तुष्टिकरण के लिये किया गया है.

      So Priyanka Vadra and Congress ..did this in their Varanasi Rally on 14 Oct to appease … pic.twitter.com/0tzLaPZ8aR

      — अभिषेक चौहान (@imabhishek268) October 14, 2021


      So Priyanka Vadra and Congress ..did this in their Varanasi Rally on 14 Oct to appease …@BJP4India @BJP4UP pic.twitter.com/NFllhKhToC

      — रणवीर सिंह (@ranveermalpura) October 14, 2021

      क्या प्रियंका गांधी की रैली में सिर्फ़ अज़ान पढ़ी गई? फ़ैक्ट चेक

      10 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की किसान न्याय रैली का आयोजन था. बूम ने पाया कि रैली की शुरुआत में ही प्रियंका गांधी के मंच पर आने के बाद सभी धर्मों के धार्मिक गुरुओं द्वारा भाईचारे की गंगा-जमुनी तहज़ीब के तहत स्तुति करवाई गई थी.

      UP में दुर्गा पूजा के दौरान साम्प्रदायिक हिंसा बताकर छत्तीसगढ़ का वीडियो वायरल

      बूम ने १० अक्टूबर को यूपी के वाराणसी में हुई कांग्रेस की रैली का डेढ़ घंटे का पूरा वीडियो देखा. वीडियो को कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब पेज पर 'Live: Smt Priyanka Gandhi Kisan Nyay rally Varanasi Uttar Pradesh' शीर्षक के साथ अपलोड किया गया था.

      वीडियो के पहले 30 सेकंड में कुछ सुनाई नहीं दे रहा है वहाँ का ऑडियो गायब है.

      इसके तुरंत बाद वीडियो में एक कांग्रेस कार्यकर्ता को जनता को संबोधित करते देखा जा सकता है. 0.58 के टाइमस्टैम्प पर कांग्रेस कार्यकर्ता को यह कहते सुना जा सकता है 'सबसे पहले हम अपनी परम्पराओं के अनुसार ... कांग्रेस पार्टी का हमेशा रहा है कि सर्व धर्म सद्भाव हम अपनाते रहें हैं तो सबसे पहले हमारे हिन्दू धर्म के जो साथी यहाँ पर आएं हैं उनसे मैं निवेदन करता हूँ कि मंत्रोचार के साथ जो है ... फिर हमारे मुस्लिम भाई फिर हमारे सिख भाई फिर हमारे ईसाई भाई जो हैं वो वहाँ पर स्वागत करेंगे और फिर आ के यहां पे भेंट करेंगे'.

      वीडियो पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को ईसाई दीक्षा ग्रहण करते नहीं दिखाता

      टाइमस्टैम्प 1.53 और 5.03 के बीच, वीडियो में फिर से ऑडियो नहीं है. 5.04 के टाइमस्टैंप पर आडियो लौटता है और 'हर हर महादेव' का जाप सुनाई देता है.

      अज़ान 5.44 के टाइमस्टैम्प से शुरू होती है और उसके बाद सिख प्रार्थना (गुरबानी) होती है. बाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी का स्वागत किया. प्रियंका गांधी वीडियो में 54.50 टाइमस्टैम्प पर जनता को संबोधित करती हैं और दुर्गा मंत्र का पाठ करती हैं.

      बूम को इसी रैली का एक और वीडियो मिला जिसमें हिंदू धर्मगुरु के द्वारा रैली की शुरुआत में ही करवाये गये मंत्रजाप का स्पष्ट फ़ुटेज दिखाई देता है.


      Navbharat Times की एक खबर के मुताबिक़ प्रियंका गाँधी की न्याय रैली का आग़ाज़ 'हर हर महादेव, गुरबाणी और अज़ान' से हुआ था. खबर में लिखा है कि रैली की शुरुआत सभी धर्मों के धर्मगुरुओं से भाईचारे के प्रतीक के तौर पर स्तुति करवाई गई थी.

      क्या अरविंद केजरीवाल ने कोयला दान करने के लिए अख़बार में विज्ञापन दिया है?

      बूम ने 10 अक्टूबर को किसान न्याय रैली में श्लोक वाचन करने वाले हिंदू धर्मगुरु मुकेश पाण्डेय से बात की. उन्होंने बूम को बताया कि वे और उनके 10 अन्य शिष्यों ने रैली में स्वागत स्वरूप स्वस्तिक मंत्र का वाचन किया था. मुकेश ने कहा कि वाराणसी की परंपरा के अनुसार सभी धर्मों के लोग एक साथ गंगा जमुनी तहज़ीब के तौर पर श्लोक, गुरबाणी और अज़ान पढ़ते हैं. मुकेश पाण्डेय काशी विद्या परिषद में संस्कृत के आचार्य और प्रिंसिपल भी हैं.

      Tags

      Priyanka Gandhi Vadrakisan nyay rallyViral ClipBhartiya Janata PartySambit PatraFakenewsBoom Fact Check HindiCongress
      Read Full Article
      Claim :   तो प्रियंका वाड्रा और कांग्रेस ने 14 अक्टूबर को अपनी रैली में तुष्टिकरण के लिये ऐसा किया
      Claimed By :  Sambit Patra, Social media users
      Fact Check :  Misleading
      Next Story
      Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
      Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
      X
      Or, Subscribe to receive latest news via email
      Subscribed Successfully...
      Copy HTMLHTML is copied!
      There's no data to copy!