Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • बिलावल भुट्टो ज़रदारी को मंदिर में...
फैक्ट चेक

बिलावल भुट्टो ज़रदारी को मंदिर में पूजा करते दिखाता वीडियो हालिया नहीं है

बूम ने पाया कि वर्तमान में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी को पूजा-अर्चना में भाग लेते दिखाता यह वीडियो हालिया दिवाली का नहीं बल्कि साल 2016 का है.

By - Mohammad Salman |
Published -  1 Nov 2022 6:30 PM IST
  • बिलावल भुट्टो ज़रदारी को मंदिर में पूजा करते दिखाता वीडियो हालिया नहीं है

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी के एक पुराने वीडियो को हालिया बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को हाल ही में मनाये गए दिवाली त्योहार का बताया जा रहा है, और कहा जा रहा है कि बिलावल भुट्टो ज़रदारी शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे और दिवाली मनाने के लिए भाषण दिया. इस वीडियो को शेयर करते हुए भारत के 'अलगाववादी' पर निशाना साधा जा रहा है.

    हालांकि, बूम की जांच में वायरल वीडियो हाल के दिनों का नहीं बल्कि साल 2016 के दिवाली आयोजन का है.

    बीते हफ़्ते वायरल वायरल रहीं पांच फ़र्ज़ी ख़बरों का फ़ैक्ट चेक

    वायरल वीडियो में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी पूजा-अर्चना में भाग लेते दिखते हैं. और अपने संबोधन में पाकिस्तान में दिवाली के त्योहार को धूमधाम से मनाये जाने की वक़ालत करते नज़र आते हैं.

    फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन दिया,"बिलावल भुट्टो बेनजीर भुट्टो के पुत्र और वर्तमान पाकिस्तान के विदेश मंत्री पाकिस्तान शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं और दिवाली मनाने के लिए भाषण दे रहे हैं दुनिया बदल रही है लेकिन हमारे देश के अलगाववादी नहीं बदलेंगे 1 दिन ऐसा भी आएगा की पूरी दुनिया पूजा अर्चना करते नजर आएंगे."


    पोस्ट यहां देखें.


    पोस्ट यहां देखें. इसी दावे के साथ वायरल अन्य पोस्ट यहां देखें.

    पीएम मोदी का पुराना वीडियो एडिट कर हालिया गुजरात में टूटे पुल से जोड़कर वायरल

    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने संबंधित कीवर्ड के साथ वीडियो को खोजा तो यह हमें 'लाइव हिंदुस्तान' के यूट्यूब चैनल पर 3 नवंबर 2016 को अपलोड हुआ मिला. इससे स्पष्ट हो गया कि बिलावल भुट्टो ज़रदारी का यह वीडियो हालिया दिवाली का नहीं है.

    वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि बिलावल भुट्टो ज़रदारी कराची के एक शिव मंदिर में जाकर पाकिस्तान के हिन्दू अल्पसंख्यकों के दिवाली आयोजन सम्मलेन में हिस्सा लिया.


    हमने लाइव हिंदुस्तान के वीडियो को देखा और पाया कि इसमें हूबहू वही दृश्य नज़र आते हैं जो वायरल वीडियो में दिखाई पड़ते हैं. वीडियो के अगले भाग में बिलावल भुट्टो ज़रदारी के भाषण का लंबा वर्ज़न भी है जिसमें वो पाकिस्तान में मुस्लिम-ग़ैरमुस्लिम एकता और बड़े पैमाने पर दिवाली मनाने की बात कहते नज़र आते हैं. इसी वीडियो को न्यूज़ 24 की रिपोर्ट में देखा जा सकता है.

    हमें जांच के दौरान बिलावल भुट्टो ज़रदारी की शिव मंदिर यात्रा के बारे में 5 नवंबर, 2016 को प्रकाशित एबीपी न्यूज़ की एक रिपोर्ट मिली.


    रिपोर्ट के अनुसार, पीपीपी चेयरमैन बिलावल भुट्टो ज़रदारी सहित उपाध्यक्ष शेरी रहमान, सिंध प्रांत के मंत्री और पार्टी के अन्य नेताओं ने बिलावल के साथ दिवाली समारोह की पूर्व संध्या पर कराची के क्लिफ्टन रोड स्थित शिव मंदिर का दौरा किया. इस बीच बिलावल भुट्टो ने मंदिर में पूजा-अर्चना में भाग लिया.

    हमारी जांच के दौरान ही पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 31 अक्टूबर, 2016 को शेयर किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें बिलावल भुट्टो ज़रदारी की कराची के एक शिव मंदिर के दौरे को दिखाया गया है.

    On the eve of #Diwali: Chairman #PPP @BBhuttoZardari visits Shiv Mandir Karachi and takes part in Diwali celebration with Hindu community. pic.twitter.com/UidXzM3y1H

    — PPP (@MediaCellPPP) October 31, 2016

    यहां जानकारी के लिए बता दें कि साल 2016 में दिवाली का त्योहार 30 अक्टूबर को मनाया गया था.

    पाकिस्तानी क्रिकेटरों को लताड़ते रमीज़ राजा का यह वीडियो पुराना है

    Tags

    PakistanBilawal Bhutto ZardariViral VideoFact Check
    Read Full Article
    Claim :   बिलावल भुट्टो बेनजीर भुट्टो के पुत्र और वर्तमान पाकिस्तान के विदेश मंत्री पाकिस्तान शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं और दिवाली मनाने के लिए भाषण दे रहे हैं
    Claimed By :  Facebook Posts
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!