शिवराज सिंह चौहान द्वारा पुरुस्कार वितरण का वीडियो एडिट कर हुआ वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो 20 अक्टूबर का है जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ‘जीव दया अवार्ड’ के पुरस्कार वितरण समारोह में पुरुस्कार चेक बाँट रहे थे.
सोशल मीडिया पर लगभग 24 सेकेंड के एक वीडियो को हज़ारों बार देखा जा चुका है. ये वीडियो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का है जिसमें वो किसी सम्मान समारोह के मंच पर पुरस्कार वितरित करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में शिवराज कार्डनुमा चीज़ पुरूस्कार के तौर पर वितरित कर रहें हैं. अलग अलग कार्ड्स पर लिखा है 'पेट्रोल 120 रुपये, डीज़ल 109 रुपये, रसोई गैस 950 रुपये.'
शादीशुदा जोड़े की तस्वीरें नेल्लोर के फ़र्ज़ी 'लव जिहाद' के रूप में वायरल
वीडियो को फ़ेसबुक पर शेयर करते हुए एक यूज़र ने कटाक्ष करते हुए लिखा 'दिवाली के शुभ अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की तरफ से इस वर्ष दिवाली का तोहफा!
वीडियो फ़ेसबुक पर काफ़ी वायरल है इसे बिल्कुल इसी दावे के साथ कई अकाउंट्स से शेयर किया गया है.
क्या महाराष्ट्र के अमरावती में बम ले जाते हुए दो आतंकवादी पकड़े गए? फ़ैक्ट चेक
ये वीडियो ट्विटर पर भी ऐसे ही दावे के साथ शेयर हो रहा है.
फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर प्रथमदृष्ट्या ही ये एडिटेड लग रहा है. ये साफ़ पता चलता है कि मुख्यमंत्री शिवराज जिस पोस्टरनुमा कार्ड को पकड़े दिखाई दे रहे हैं उस पर लिखा टेक्स्ट एडिटेड है. बूम ने वायरल वीडियो में दाईं तरफ़ दिख रहे 'DD Madhya Pradesh' के लोगो को देखकर इसके यूट्यूब अकाउंट में जाकर ऑरिजनल वीडियो खोजा.
यूपी के बदायूं में जनाज़े का वीडियो त्रिपुरा में विरोध रैली के रूप में वायरल
बूम ने पाया कि ऑरिजनल वीडियो 20 October 2021 को जबलपुर में 'जीव दया पुरस्कार' वितरण समारोह की है. इस वीडियो में 45.00 के टाइम स्टाम्प से मुख्यमंत्री पुरुस्कार वितरण शुरू करते है. वायरल वीडियो में शिवराज जिस पोस्टर को पकड़े नज़र आ रहे हैं वो दरअसल पुरस्कार वितरण का चेक है.
वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री द्वारा अलग अलग लोगों को दिए गए चेक के वीडियो क्लिप्स को काट कर एक साथ जोड़ा गया है और उसे अलग से एडिट कर के उसपर पेट्रोल, डीज़ल और रसोई गैस की कीमतें लिखी गयी हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे वीडियो पर अलग से एक गाने को जोड़ा गया है.
मध्य प्रदेश में सरकार ने गौरक्षा और गौसेवा के लिये आचार्य विद्यासागर जीव दया गोसेवा सम्मान योजना की शुरुआत 20 अक्टूबर 2021 को जबलपुर में की. इसी योजना के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में गोशालाओं के प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कार वितरण कर रहे थे.
सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल इस 'CCTV फ़ुटेज' का सच क्या है
Nai Duniya न्यूज़ आउटलेट ने इस समारोह की कवरेज की है. रिपोर्ट बिल्कुल वही तस्वीर है जो वायरल वीडियो में दिख रही है. इसे देखकर साफ़ पता चलता है कि वायरल वीडियो को एडिट किया गया है.