Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • किसान नेता राकेश टिकैत के नाम से...
फैक्ट चेक

किसान नेता राकेश टिकैत के नाम से किये गए इस वायरल ट्वीट का सच क्या है?

सोशल मीडिया यूज़र्स इस ट्वीट को सही मानकर काफ़ी ज़्यादा शेयर कर रहे हैं. इसमें राकेश टिकैत के हवाले से बाबा रामदेव पर कटाक्ष किया गया है.

By - Mohammad Salman |
Published -  16 March 2021 6:31 PM IST
  • किसान नेता राकेश टिकैत के नाम से किये गए इस वायरल ट्वीट का सच क्या है?

    किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के नाम से किये गए एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूज़र्स इस ट्वीट को सही मानकर काफ़ी ज़्यादा शेयर कर रहे हैं. वायरल स्क्रीनशॉट में राकेश टिकैत के हवाले से बाबा रामदेव पर कटाक्ष किया गया है.

    बूम ने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट किसान नेता राकेश टिकैत के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से नहीं है बल्कि उनके नाम से बनाये गए एक पैरोडी अकाउंट से है.

    बंगाल चुनाव: ममता बनर्जी का चोटिल पैर और उससे जुड़ी फ़र्ज़ी खबर

    गौरतलब है कि 26 जनवरी को आयोजित किसान रैली के दौरान लाल क़िले पर किसानों और सुरक्षार्मियों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस घटना के बाद गाज़ीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के नेतृत्व में धरने पर बैठे किसानों को हटाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने धरनास्थल पर भारी फ़ोर्स की तैनाती की थी. इसी पृष्ठभूमि में यह ट्वीट किया गया था, जिसका स्क्रीनशॉट वायरल है.

    फ़ेसबुक पर इस स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है, जिसमें लिखा है कि "मैं कोई रामदेव डकैत नहीं.. जो सलवार पहन के छलांगे लगाऊगा.. किसान भाईयो. मैं महेन्द्र टिकैत की औलाद है आखिरी साँस तक टिका रहूगा.. डट जाईये #राकेश_टिकैत_किसानों_की_आवाज_है #RakeshTikait"


    इस पोस्ट पर अब तक 3 हज़ार से ज़्यादा रिएक्शन आ चुके हैं और 800 बार से ज़्यादा शेयर किया जा चुका है. पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.


    पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

    वायरल स्क्रीनशॉट फ़ेसबुक पर बड़ी तादाद में शेयर किया गया है.

    वायरल तस्वीर में दिख रहे घायल बच्चे की तस्वीर का सच क्या है?

    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने वायरल स्क्रीनशॉट की सत्यता जांचने के लिए सबसे पहले इस हैंडल @tikaitrakesh की पड़ताल की. हमने पाया कि यह ट्विटर हैंडल राकेश टिकैत के नाम से बनाया गया एक पैरोडी अकाउंट है. अकाउंट के बायो में स्पष्ट शब्दों में लिखा है, लीडर ऑफ़ किसान यूनियन (टिकैत), पैरोडी.


    हमने वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को खोजा तो पाया कि यह ट्वीट 28 जनवरी 2021 को किया गया था यानी 26 जनवरी की हिंसा के ठीक दो दिन बाद.

    मैं कोई रामदेव डकैत नहीं.. जो सलवार पहन के छलांगे लगाऊगा.. किसान भाईयो

    मैं महेन्द्र टिकैत की औलाद है आखिरी साँस तक टिका रहूगा.. डट जाईये 🇮🇳#राकेश_टिकैत_किसानों_की_आवाज_है #RakeshTikait

    — Rakesh Tikait (राकेश टिकैत) (@tikaitrakesh) January 28, 2021

    हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए राकेश टिकैत के असल ट्विटर हैंडल @RakeshTikaitBKU पर पहुंचे. हमने पाया कि यह हैंडल किसान नेता राकेश टिकैत का आधिकारिक एकाउंट है और इसे ब्लू टिक प्राप्त है. हैंडल के बायो सेक्शन में लिखा है, आधिकारिक ट्विटर हैंडल, किसान नेता & राष्ट्रीय प्रवक्ता, भारतीय किसान यूनियन (BKU).


    हमने पाया कि इस हैंडल से 29 जनवरी को एक ट्वीट किया गया था, जिसमें बताया गया था कि यह राकेश टिकैत का आधिकारिक ट्विटर हैंडल है.

    हमारा आधिकारिक ट्विटर हैंडल @RakeshTikaitBKU एवं @OfficialBKU हैं

    — Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) January 29, 2021

    क्या आईपीएल 2021 से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने बौद्ध धर्म अपना लिया है?

    Tags

    Kisan AndolanFarmers protestRakesh TikaitFake NewsFact CheckViral ImageViral Tweets
    Read Full Article
    Claim :   मैं कोई रामदेव डकैत नहीं जो सलवार पहन के छलांगे लगाऊगा. मैं महेन्द्र टिकैत की औलाद है आखिरी साँस तक टिका रहूँगा.
    Claimed By :  Facebook Posts
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!