क्या आईपीएल 2021 से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने बौद्ध धर्म अपना लिया है?
बौद्ध भिक्षुओं की वेशभूषा में धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल है.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की एक तस्वीर इस फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल है कि उन्होंने बौद्ध धर्म अपना लिया है.
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर वीवो IPL के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) के एक कैंपेन की है. इस कैंपेन में धोनी बौद्ध दार्शनिक बने हैं और बच्चों को IPL के संदर्भ में 'चौकों और छक्कों के लालच' के बारे में बता रहे हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2021) 8 अप्रैल 2021 से शुरु होने जा रहा है. महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान होंगे.
आईपीएल जीतने के बाद बुर्ज ख़लीफ़ा पर रोहित शर्मा की तस्वीर नहीं दिखाई गयी
नेटीज़न्स तस्वीर के साथ लिखते हैं 'विश्वकप विजेता, पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जी ने बुद्ध धम्म दीक्षा ली व बुद्ध धर्म अपनाया, बुद्धाय शरणं गच्छामी अंतर्राष्ट्रीय बौध्दिष्ठ भीम सेना की ओर से हार्दिक मंगल कामनाएं' .
कुछ पोस्ट्स नीचे देखें और इनके अर्काइव्ड वर्शन यहाँ और यहाँ देखें.
मुख्यमंत्री खट्टर की भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ पुरानी फ़ोटो अब वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च कर देखा तो हमें कई ऐसी रिपोर्ट्स मिली जिसमें इस तस्वीर का इस्तेमाल हुआ है.
हालांकि इन रिपोर्ट्स से ज़्यादा जानकारी न मिलने पर हमनें आगे खोज की और स्टार स्पोर्ट्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पहुंचे. हमें हाल ही शुरू हुए स्टार स्पोर्ट्स के एक #IndiaKaApnaMantra कैंपेन के कुछ विडियोज़ और फ़ोटोज़ मिले. हमें हैंडल खंगालने पर यह वीडियो मिला जिसमें महेंद्र सिंह धोनी उसी अवतार में हैं जो वायरल तस्वीर में दिखता है.
इस वीडियो में वो बच्चों को "लालच is cool" मंत्र सिखाते नज़र आ रहें हैं. यह IPL के संदर्भ में चौकों और छक्कों एवं जीत की लालसा के बारे में है. इस कैंपेन में धोनी रोहित शर्मा को हिटमैन बुलाते नज़र आते हैं. दरअसल यह इंडियन प्रीमियर लीग का विज्ञापन है.
हमें वायरल तस्वीर भी स्टार स्पोर्ट्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मिली.
महेंद्र सिंह धोनी ने इसी कैंपेन का एक अन्य विज्ञापन शूट भी किया है. इसे यहां देखें.