गीतकार जावेद अख्तर की बेटी बताकर एक्ट्रेस उर्फ़ी जावेद का वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि उर्फ़ी जावेद का गीतकार जावेद अख्तर की बेटी नहीं हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) से पहचान हासिल करने वाली उर्फ़ी जावेद गाड़ी से निकलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करती दिख रही हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि उर्फी जावेद, गीतकार जावेद अख्तर की बेटी हैं और वह शराब के नशे में धुत हैं.
बूम ने पाया कि उर्फी जावेद का जावेद अख्तर से कोई पारिवारिक संबंध नहीं है.
शिमोगा का 2 साल से ज़्यादा पुराना वीडियो हालिया घटना के रूप में वायरल
फ़ेसबुक पर इस पोस्ट के साथ लिखे कैप्शन में कहा गया है 'पुरा बुर्का गैंग मे सन्नाटा छा गया है !!!* *अब कोई कुछ बोल ही नही रहा है…..* प्रियंका गाँधी बाडरा के बयान से काफी प्रभावित हो कर …क्रांतिकारी मेधावी लेखक जावेद अख्तर की बेटी उर्फी जावेद ….बाज़ार से सैर करने आ गयी वो भी दारु पी कर …..पुरा बुर्का गैंग मे सन्नाटा छा गया है !!!अब कोई कुछ बोल ही नही रहा है…..🤔🤔'
PM मोदी का जनता को हाथ हिलाकर अभिवादन करने का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
एक अन्य फ़ेसबुक यूज़र Vijay Arora ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है 'प्रियंका गाँधी बाडरा के बयान से काफी प्रभावित हो कर लेखक जावेद अख्तर की बेटी उर्फी जावेद बाहर सैर करने आ गयी वो भी दारु पी कर पुरा बुर्का गैंग मे सन्नाटा छा गया है अब कोई कुछ बोल ही नही रहा है''.
फ़ेसबुक पर इसी दावे के साथ यही पोस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
PM मोदी का जनता को हाथ हिलाकर अभिवादन करने का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर में दिख रही महिला बिग बॉस की प्रतियोगी रह चुकी उर्फ़ी जावेद है और उनका जावेद अख्तर से कोई पारिवारिक सम्बन्ध नहीं है.
उर्फ़ी जावेद की पहले भी कई तस्वीरें इसी झूठे दावे के साथ वायरल हो चुकी हैं कि वह जावेद अख्तर की बेटीहैं. बूम ने अभिनेत्री उर्फ़ी जावेद से जुडी फ़र्ज़ी ख़बरों का पहले भी फ़ैक्ट चेक किया है.
उस वक़्त बूम ने जावेद अख्तर की पत्नी और अभिनेत्री शबाना आज़मी से बात की थी, जिन्होंने इस दावे को खारिज कर दिया था और कहा था कि उर्फ़ी जावेद का उनके परिवार के साथ कोई संबंध नहीं है.
10 सितंबर, 2021 को हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, उर्फ़ी जावेद ने खुद उन झूठे दावों को भी खारिज कर दिया है कि वह जावेद अख्तर से किसी भी तरह से संबंधित हैं.उर्फ़ी ने कहा, "लोगों ने ये कहानियां सिर्फ इसलिए गढ़ी हैं क्योंकि मेरा पूरा नाम उर्फी जावेद है, लेकिन जावेद अख्तर का नाम कभी भी मेरे साथ किसी भी तरह से जुड़ा नहीं है."
सितंबर 2021 में शबाना आज़मी ने ट्विटर पर उर्फ़ी पर एक न्यूज आर्टिकल और एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दावा किया गया था कि वह जावेद की पोती हैं. शबाना ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, ''उर्फी जावेद का हमसे किसी भी तरह से कोई संबंध नहीं है.'' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था, "वह हमसे किसी भी तरह से संबंधित नहीं हैं। झूठ फैलाना बंद करो!"
इसके बाद इंटरनेट पर खोजने पर मालूम चला कि जावेद अख्तर की बेटी ज़ोया अख्तर हैं . बूम को उर्फ़ी का ये वीडियो फ़रवरी 7, 2022 को यूट्यूब चैनल्स पर अपलोड किया हुआ मिला.
उत्तराखंड में बीजेपी की जीत दिखाता ज़ी न्यूज़ ओपिनियन पोल का स्क्रीनशॉट एडिटेड है