Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • वायरल तस्वीर में हॉस्पिटल में चेन...
फैक्ट चेक

वायरल तस्वीर में हॉस्पिटल में चेन से बँधे बुज़ुर्ग फ़ादर स्टेन स्वामी नहीं हैं

5 जुलाई को फादर स्टेन स्वामी के निधन के बाद एक तस्वीर वायरल हुई जिसके साथ दावा है कि वो स्टेन स्वामी हैं.

By - Devesh Mishra |
Published -  6 July 2021 1:49 PM IST
  • वायरल तस्वीर में हॉस्पिटल में चेन से बँधे बुज़ुर्ग फ़ादर स्टेन स्वामी नहीं हैं

    5 जुलाई को दोपहर के क़रीब यूएपीए ( UAPA ) क़ानून के तहत जेल में बंद 83 साल के बुजुर्ग आदिवासी एक्टिविस्ट फ़ादर स्टेन स्वामी (Stan Swamy) का निधन हो गया. उनकी उम्र ज़्यादा थी और कई और बीमारियों के चलते वो काफ़ी कमजोर भी हो गये थे. सोशल मीडिया पर उनकी मृत्यु के बाद उन्हें और उनके संघर्ष को लोगों ने अपने अपने तरीक़े से याद किया.

    नहीं रहे फ़ादर स्टेन स्वामी, भीमा कोरेगाँव मामले में लगा था यूएपीए

    लेकिन इसी के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी ख़ूब वायरल हो रही है जिसे फ़ादर स्टेन स्वामी की तस्वीर बताया गया. इस फ़ोटो में एक बुज़ुर्ग व्यक्ति हॉस्पिटल के एक बेड में ऑक्सीजन मास्क और तमाम मशीनों के बीच घिरे बैठे हैं. व्यक्ति के पैर में हथकड़ी लगी हुई एक लोहे की चेन बँधी हुई है. बुज़ुर्ग व्यक्ति दिखने में कुछ-कुछ फ़ादर स्टेन स्वामी जैसे ही दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर कल से ही तमाम अलग अलग कैप्शन के साथ ये तस्वीर वायरल है. एक यूज़र रघु ने ट्विटर पर इस तस्वीर को शेयर किया और लिखा 'आप सोचिये कि गांधी,नेहरू और कृपलानी के लोकतांत्रिक मूल्यों से बने इस देश में एक 84 साल के बुज़ुर्ग से ये सलूक किया जा रहा है'

    Imagine in a democratic country founded by likes of mahatma nehru kriplani and dr radha krishna a 84 yr old innocent man was chained to his hospital bed. pic.twitter.com/NuaQHML1kO

    — Raghu (Jai Congress) (@FirsebolRaghu) July 5, 2021

    फ़ेसबुक पर एक यूज़र Debashish Joel ने इसी फ़ोटो को शेयर करते हुए लिखा कि फादर स्टेन स्वामी का निधन हो गया.


    (पोस्ट यहाँ देखें)

    नवीनीकरण के बाद ऐसा दिखता है विश्वनाथ मंदिर? वायरल वीडियो का सच

    जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा 84 साल का यह बुजुर्ग मोदी सरकार के लिए आतंकवादी था। जंजीर में कैद थे बीमार फादर स्टेन स्वामी क्योंकि वह आदिवासियों के लिए लड़ते थे।

    84 साल का यह बुजुर्ग
    मोदी सरकार के लिए आतंकवादी था।

    जंजीर में कैद थे बीमार फादर स्टेन स्वामी
    क्योंकि वह आदिवासियों के लिए लड़ते थे। pic.twitter.com/FUPViMKGyi

    — Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 6, 2021

    ये फ़ोटो व्हाट्सएप पर भी ख़ासा वायरल रही और बूम को अपने व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर भी ये फ़ोटो मिली जिसे हमने फ़ैक्ट चेक किया.

    फ़ैक्ट चेक

    वायरल तस्वीर को सबसे पहले हमने रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें बिल्कुल इसी तस्वीर से जुड़ी तमाम मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. बूम ने पाया कि ये बुज़ुर्ग व्यक्ति फ़ादर स्टेन स्वामी नहीं बल्कि बाबूराम सिंह(94) नाम का एक व्यक्ति है जो हत्या का आरोपी है और स्वास्थ्य समस्याओं के चलते हॉस्पिटल में एडमिट हुआ. ये मामला उत्तर प्रदेश के एटा ज़िले का है.


    असम के मुख्यमंत्री के भाषण के रूप में वायरल इस वीडियो का सच क्या है?

    NDTV की 13 मई 2021 एक रिपोर्ट के मुताबिक़ जब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई तो जेल अधीक्षक आनंद कुमार ने जेल के वार्डन को सस्पेंड कर इस मामले में जवाब माँगा.

    इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में कहा गया कि बाबूराम सिंह को 6 मई 2021 को जेल लाया गया था जब वो हत्या के एक केस में आरोपी पाया गया. बाबूराम एटा ज़िले के कुल्ला हबीबपुर गाँव का रहने वाला है.

    Tags

    Father Stan SwamyViral ImageFake NewsFactCheck
    Read Full Article
    Claim :   magine in a democratic country founded by likes of mahatma nehru kriplani and dr radha krishna a 84 yr old innocent man was chained to his hospital bed.
    Claimed By :  social media
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!