Boom Live

Trending Searches

    Boom Live

    Trending News

      • फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़
      • राजनीति
      • वीडियो
      • Home-icon
        Home
      • Authors-icon
        Authors
      • Careers-icon
        Careers
      • फैक्ट चेक-icon
        फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स-icon
        एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक-icon
        फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय-icon
        अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़-icon
        वेब स्टोरीज़
      • राजनीति-icon
        राजनीति
      • वीडियो-icon
        वीडियो
      Trending Tags
      TRENDING
      • #Operation Sindoor
      • #Narendra Modi
      • #Pahalgam Terrorist Attack
      • #Rahul Gandhi
      • #Waqf Amendment Act 2025
      • Home
      • फैक्ट चेक
      • क्या दिल्ली सरकार ने सिर्फ़ मुस्लिम...
      फैक्ट चेक

      क्या दिल्ली सरकार ने सिर्फ़ मुस्लिम डॉक्टर को ही एक करोड़ का मुआवज़ा दिया है?

      दावा है कि कोरोना से लड़ते हुए दिल्ली में 100 डॉक्टर मौत की भेंट चढ़ गए, लेकिन केजरीवाल ने केवल मुस्लिम डॉक्टर के परिवार को ही एक करोड़ का मुआवज़ा दिया है. जानिए क्या है सच.

      By - Sumit |
      Published -  29 May 2021 11:39 AM
    • क्या दिल्ली सरकार ने सिर्फ़ मुस्लिम डॉक्टर को ही एक करोड़ का मुआवज़ा दिया है?

      सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कोरोना (Coronavirus) से लड़ते हुए जान गंवाने वाले मुस्लिम डॉक्टर के परिवार को ही एक करोड़ (1 Crore) रुपये मुआवज़े (Compensation) के तौर पर दिए हैं, जबकि दिल्ली में 100 डॉक्टर और 92 अध्यापक कोरोना से लड़ाई में शहीद हुए हैं. पोस्ट में कहा गया है कि केवल डॉक्टर अनस मुजाहिद के परिवार को एक करोड़ देकर केजरीवाल तुष्टीकरण कर रहे हैं.

      बूम ने पाया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान देश में 400 डॉक्टरों की मौत हुई है, अकेले दिल्ली में 100 डॉक्टर कोरोना से लड़ते हुए जान गंवा चुके हैं. राज्य सरकार द्वारा कोरोना वारियर्स को वित्तीय सहायता देने में भेदभाव के दावे में कोई सच्चाई नहीं है, दावे भ्रामक हैं.

      क्या बुर्क़ा पहने महिलाएं मुफ़्त में राशन के लिए कतार में खड़ी हैं? फ़ैक्ट चेक

      बूम को 2020 और 2021 की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें बताया गया है कि केजरीवाल उन हिंदू परिवारों को एक करोड़ रुपये का मुआवज़ा दे रहे हैं जिनकी कोरोना से लड़ते हुए मौत हो गई. हालांकि, इन कोविड वारियर्स की मौत 2020 में हुई थी.

      जीटीबी अस्पताल के 26 वर्षीय जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर अनस मुजाहिद ने बीते 9 मई को कोरोना से लड़ते हुए दम तोड़ दिया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 22 मई को मृतक डॉक्टर के परिवार वालों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी थी.

      बूम ने पाया कि डॉ मुजाहिद का परिवार अकेला नहीं है जिसे एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है. न्यूज़ रिपोर्टों से पता चलता है कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार द्वारा अन्य परिवारों को भी एक करोड़ रुपये का मुआवज़ा दिया गया है. हालांकि, इन मामलों में मरने वालों की संख्या पिछले साल की है जब देश में कोरोनावायरस की पहली लहर चल रही थी.

      भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतुल कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "केजरीवाल की पार्टी को वोट देने वाले हिन्दुओ जरा भी शर्म हो तो चुल्लूभर पानी में डूब मरो..केजरी मृतक डॉ अनस मुजाहिद के परिवार से मिले और एक करोड़ रुपये का चेक उसे सौंपा अनस की कोरोना से मौत हुई थी. दिल्ली में 70 डॉक्टरों की कोरोना से मौत हो चुकी है, 69 हिन्दू थे इस लिए कुछ नही?"

      केजरीवाल की पार्टी को वोट देने वाले हिन्दुओ जरा भी शर्म हो तो चुल्लूभर पानी में डूब मरो..

      केजरी मृतक डॉ अनस मुजाहिद के परिवार से मिले और एक करोड़ रुपये का चेक उसे सौंपा अनस की कोरोना से मौत हुई थी

      दिल्ली में 70 डॉक्टरों की कोरोना से मौत हो चुकी है, 69 हिन्दू थे इस लिए कुछ नही?

      — Atul kumar (@AtulKumarBJP) May 22, 2021

      आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

      घटिया और शर्मनाक
      IMA के मुताबिक़ दिल्ली उन राज्यों में है जहाँ कोरोना से सबसे ज़्यादा डॉक्टरों की मृत्यु हुई है
      लेकिन केजरीवाल में सिर्फ़ Dr अनस के परिवार को 1 Cr की सहायता राशि दी

      बाक़ी डॉक्टरों के परिवारों को क्यों नहीं ?

      मरने वालों में भी अंतर सिर्फ़ केजरीवाल ही कर सकता है

      — Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) May 23, 2021

      आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

      पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

      बीजेपी सांसद मेनका गांधी बताकर वायरल इस वीडियो की सच्चाई क्या है?

      फ़ैक्ट चेक

      बूम को कई न्यूज़ रिपोर्ट मिलीं जो दर्शाती हैं कि मृतक कोरोना वारियर्स के परिवार के सदस्यों को वित्तीय सहायता प्रदान करने में भेदभाव का दावा फ़र्ज़ी है.

      अप्रैल 2020 में, दिल्ली के सीएम ने घोषणा की थी कि राज्य सरकार कोरोनो वायरस रोगियों से निपटने के दौरान मरने वालों के परिजनों को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.

      20 मई, 2021 को प्रकाशित टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में अंग्रेजी शिक्षक, कोविड वारियर श्योजी मिश्रा के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की थी. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, मिश्रा की 7 जून, 2020 को कोविड से मृत्यु हो गई थी और उनके निधन के लगभग एक साल बाद, दिल्ली के सीएम ने 20 मई को उनके परिवार के सदस्यों को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की.


      द ट्रिब्यून पर 22 मई, 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने एक सरकारी शिक्षक नितिन तंवर के परिजनों को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी थी, जिन्होंने पिछले साल कोविड की ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने के बाद कोरोनावायरस से दम तोड़ दिया था.


      इस साल की शुरुआत में 13 मार्च को हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली के सीएम ने मृतक कोरोना वारियर राकेश जैन के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, जो हिंदू राव अस्पताल में एक लैब टेकनीशियन थे, जिनकी 18 जून, 2020 को कोरोना वायरस से मौत हो गई थी. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने परिवार के सदस्य को एक करोड़ बतौर वित्तीय सहायता प्रदान की.


      इसके अलावा, बूम को 2020 की रिपोर्ट भी मिली जब कोविड वारियर डॉक्टर असीम गुप्ता, फार्मासिस्ट राजेश भारद्वाज, सफाई कर्मचारी राजू, लोक नायक अस्पताल के तकनीकी कर्मचारी चरण सिंह और डॉक्टर जोगिंदर चौधरी के परिवार के सदस्य को एक-एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई.

      इनमें से कुछ मुलाकातों के बारे में दिल्ली के सीएम ने ट्वीट किया था.

      Met with the family of Late Dr Aseem Gupta ji who lost his life to Corona.

      We cannot do anything to bring back the "People's Doctor", but it is our duty to support families of those who lay down their lives for us.

      An ex gratia of ₹1 crore was given to the family today. pic.twitter.com/YlYCKZ9siy

      — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 3, 2020

      कानपुर में ऑक्सीजन की बर्बादी के दावे से वायरल वीडियो का सच क्या है?

      हमें अपने कोरोना वॉरियर्स पर गर्व है जिन्होंने अपनी जान की बाज़ी लगाकर लोगों की सेवा की है। उन्हीं में से एक योद्धा हमारे सफ़ाई कर्मचारी राजू जी भी थे।

      आज उनके घर जाकर परिवार से मिला और ₹1 करोड़ की सहायता राशि दी। आशा है कि इससे उनके परिवार को मदद मिलेगी। pic.twitter.com/Dj8QRZWzua

      — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 21, 2020

      नाम ने बताने की शर्त पर पार्टी के अंदरूनी स्रोत ने बूम से लाभार्थियों के नामों की सूची साझा की. सूची में उन लाभार्थियों के नाम हैं जिनके परिवार के सदस्यों को मई 2020 से मई 2021 के बीच एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मिली है.


      भ्रामक दावे से वायरल क़रीब 5 साल पुराने इस वीडियो की आखिर क्या सच्चाई है?

      Tags

      Arvind KejriwalDelhiCoronavirusFake NewsFact Check
      Read Full Article
      Claim :   अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ़ मुस्लिम डॉक्टर के परिवार को एक करोड़ का मुआवज़ा दिया.
      Claimed By :  Social Media Posts
      Fact Check :  False
      Next Story
      Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
      Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
      X
      Or, Subscribe to receive latest news via email
      Subscribed Successfully...
      Copy HTMLHTML is copied!
      There's no data to copy!