
यूपी के अमेठी में महिला की पिटाई का वीडियो राजस्थान बताकर शेयर किया गया
बूम ने गौरीगंज के सीओ गुरमीत सिंह से संपर्क किया, जिसमें उन्होंने बताया कि घटना गौरीगंज थाना क्षेत्र के भटगवा गांव की है.

सोशल मीडिया पर लोगों के एक समूह को महिला की बेरहमी से पिटाई करते दिखाता वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल है. दावा किया जा रहा है कि महिला की पिटाई की यह घटना कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान की है. वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका गांधी पर निशाना साधा जा रहा है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो राजस्थान से नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के अमेठी से है.
सोमनाथ मंदिर के वीडियो को काशी विश्वनाथ मंदिर बताकर शेयर किया गया
वायरल वीडियो पर लिखा है, "ये घटना कांग्रेस शासित राजस्थान की है इसलिए प्रियंका जी को 'दिखाई' नहीं देती है.
फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी आगरा महानगर नाम के पेज ने कैप्शन में लिखा, "प्रियंका जी जनता जानना चाहती है कि ..कांग्रेस शासित राज्य की लड़की कब लड़ सकेगी?"
पोस्ट यहाँ देखें
ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ के नाम से वायरल ये बिलबोर्ड असल में एक मीम है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो राजस्थान से नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के अमेठी की एक घटना का है.
हमें जांच के दौरान हूबहू यही वीडियो टीवी9 उत्तर प्रदेश के एक ट्वीट में मिला. 17 नवम्बर 2021 के इस ट्वीट में बताया गया है कि घटना उत्तर प्रदेश के अमेठी की है. गौरीगंज थाना क्षेत्र के भटगवा गांव में ज़मीनी विवाद में दबंगों ने सरेआम महिला और उसकी बेटियों को बेरहमी से पीटा. दबंगों पर महिला की ज़मीन हड़पने का आरोप है जिसका विरोध करने पर महिला की पिटाई की गई.
बूम ने मामले पर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए गौरीगंज के सीओ गुरमीत सिंह से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि घटना गौरीगंज थाना क्षेत्र के भटगवा गांव की है. मारपीट की यह घटना दो भाईयों के बीच की है. घटना 15 नवंबर की है. इस मामले में तीन लोगों की गिरफ़्तारी हुई है.
क्या कंगना रनौत को पद्म पुरस्कार देकर राष्ट्रपति शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं? फ़ैक्ट चेक
Updated On: 2021-12-02T16:37:04+05:30
Claim : वीडियो राजस्थान की घटना दिखाता है
Claimed By : Social Media Users
Fact Check : False
Next Story