ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ के नाम से वायरल ये बिलबोर्ड असल में एक मीम है
सोशल मीडिया पर इस मीम बिलबोर्ड को कई यूज़र्स सच मानकर भरपूर शेयर और कमेंट कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth) की तस्वीर के साथ एक बड़े आकार का बिलबोर्ड काफ़ी वायरल है.
सड़क के किनारे एक बड़ी सी बिल्डिंग में लगे इस बिलबोर्ड पर लिखा है, "हमने भीख में सिर्फ़ पेंशन दी थी, आज़ादी नहीं." ये बिलबोर्ड सोशल मीडिया पर अभिनेत्री कंगना रनौत के देश की आज़ादी को लेकर दिये गये एक विवादित बयान के बाद से ही वायरल हो रहा है.
नहीं, वायरल तस्वीर में राहुल गांधी के साथ उनकी कोलंबियन पत्नी नहीं हैं
बूम ने पाया कि इस बिलबोर्ड को एडिट करके मीम (meme) के रूप में इसमें अलग से टेक्स्ट लिखा गया है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसे असली मानकर खूब शेयर कर रहे हैं.
फ़ेसबुक और ट्विटर पर ये बिलबोर्ड अलग अलग दावों के साथ वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
बूम ने वायरल बिलबोर्ड के तस्वीर का एक साधारण रिवर्स इमेज सर्च किया तो पाया कि ये बिलबोर्ड एडिटेड है. और एलिज़ाबेथ द्वितीय के इस बिलबोर्ड को दुनिया भर के कई हिस्सों में वायरल मीम मैटेरियल के रूप में प्रयोग किया जा रहा है. पूरा इंटरनेट इस मीम बिलबोर्ड से भरा पड़ा है. लेकिन ये बिलबोर्ड असल में कहाँ से है?
शाहरुख़ खान ने कभी यह बयान दिया ही नहीं, वायरल दावा फ़र्ज़ी है
बूम ने पाया कि ये बिलबोर्ड अप्रैल 2020 का है जब COVID-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच एलिज़ाबेथ द्वितीय ने ब्रिटेन के लोगों को संबोधित किया था. इस संबोधन की एक बड़ी सी स्क्रीन लंदन के Piccadilly में लगी थी, जो अब अलग अलग मीम्स के रूप में वायरल है.
एक न्यूज़ वेबसाइट campaign ने इस ख़बर के साथ बिल्कुल उसी तस्वीर का प्रयोग किया है जो वायरल है, लेकिन इसमें एलिज़ाबेथ द्वितीय का असल सन्देश लिखा है.
ये तस्वीर कई अन्य वेबसाइट में यहाँ, यहाँ, यहाँ भी शेयर की गई है.