बदायूं के पेट्रोल पंप में किडनैपिंग के नाम से वायरल ये वीडियो कहाँ से है?
वायरल वीडियो में पेट्रोल पंप पर कुछ लोग एक व्यक्ति को गाड़ी में किडनैप करते नज़र आ रहे हैं दावा है कि वो यूपी के बदायूं से है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें कुछ लोग पेट्रोल पंप (Petrol station) से एक व्यक्ति को कार में अगवा (Kidnap) करते नज़र आ रहे हैं. जिस व्यक्ति को किडनैप किया जा रहा है वो उसी पेट्रोल पंप से गाड़ी में तेल भरता हुआ भी नज़र आ रहा था. वायरल वीडियो एक CCTV फ़ुटेज का है.
वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये उत्तर प्रदेश के बदायूँ ज़िले की घटना है. इसे शेयर कर यूज़र्स उत्तर प्रदेश सरकार की क़ानून व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं.
क्या बांग्लादेश हिंसा में ISKCON के इस पुजारी की हत्या हो गई है? फ़ैक्ट चेक
एक यूज़र ने इसे फ़ेसबुक पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा 'रामराज्य उत्तर प्रदेश में पेट्रोल डालने वाले कर्मचारी को ही उठा ले गए क्योंकि उसकी जेब में दिन भर का पेट्रोल का कैश था। उत्तर प्रदेश के बदायूं की घटना. वैसे अब पेट्रोल पंप मालिको को ऐसी घटनाओं के लिए तैयार रहना होगा, क्योंकि भक्तो ने ठाना है चाहे पेट्रोल डीजल की लूट करनी पड़े लेकिन. आएगा तो''.
फ़ेसबुक पर ये वीडियो बिल्कुल इसी दावे के साथ ख़ूब वायरल है
फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिये हमने सबसे पहले कुछ कीवर्ड्स के साथ सर्च कर ये जानना चाहा कि क्या बदायूँ के किसी पेट्रोल पंप में हाल फ़िलहाल में ऐसी कोई घटना हुई है. हमें इससे जुड़ी कोई भी ख़बर नहीं मिली.
बूम ने फिर वायरल वीडियो को कीफ्रेम में तोड़कर रिवर्स इमेज सर्च किया तो पाया कि पेट्रोल पंप में किडनैपिंग का ये वीडियो भारत का नहीं बल्कि सऊदी अरब (Saudi Arabia) का है.
हाथ में त्रिशूल लिये हुए प्रियंका गांधी की एडिटेड तस्वीर वायरल
Gulf news की 2 अक्टूबर 2021 की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ सऊदी अरब के हेल शहर में एक गैस स्टेशन कर्मचारी के अपहरण करने के आरोप में तीन सऊदी नागरिकों को गिरफ़्तार किया गया था.
रिपोर्ट में हेल पुलिस के मीडिया प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट कर्नल सामी-अल-शममारी ने बताया कि तीनों अपराधियों ने एक नहीं बल्कि दो गैस स्टेशनों में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ लूटपाट कर उन पर हमला किया था. कुछ news reports के मुताबिक़ गिरफ़्तारी के बाद ये भी सामने आया कि उन लोगों के पास नशीले पदार्थ भी थे.
सुदर्शन न्यूज़ ने तमिलनाडु में छात्र की पिटाई का वीडियो सांप्रदायिक दावे से शेयर किया
सऊदी अरब में हुई किडनैपिंग की इस घटना को अरब टाइम्स और my Kuwait वेबसाइट्स ने भी छापा है जिसमें हूबहू वही वीडियो दिख रहा है.
बूम को सऊदी अरब पब्लिक सिक्योरिटी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर सितंबर 2021 को अपलोड हुई एक पोस्ट मिली. इस पोस्ट में बताया गया कि लूटपाट की इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.