क्या अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती कर दिया गया है?
वायरल पोस्ट के मुताबिक़ गुजरात की राजधानी अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती कर दिया गया है.
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा कि अहमदाबाद(Ahmedabad) का नाम बदलकर कर्णावती(Karnavati) कर दिया गया है. कुछ दिनों पहले ट्विटर पर भी इससे जुड़ा एक हैशटैग अभियान चलाया गया था जिसमें अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती रखने की माँग की जा रही थी.
सुदर्शन न्यूज़ ने तमिलनाडु में छात्र की पिटाई का वीडियो सांप्रदायिक दावे से शेयर किया
फ़ेसबुक पर इस पोस्ट को कई अकाउंट्स से शेयर किया गया है जिसका कैप्शन है 'BIG Breaking News: आज और अभी से #अहमदाबाद का नाम बदलकर #कर्णावती कर दिया गया है। बधाई रुकनी नहीं चाहिए साथियों.'
ट्विटर पर भी ये दावा ख़ूब वायरल है कि अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती हो गया है.
Ahmedabad का नाम Karnavati हो गया है? फ़ैक्ट-चेक
अहमदाबाद का नाम बदलने को लेकर एक सार्वजनिक बयान वहाँ के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने 2018 में दिया था. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा था कि यूपी के शहरों की तर्ज़ पर ही गुजरात के अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती किया जायेगा.
स्मृति ईरानी के विरोध प्रदर्शन का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल
Indian Express की ख़बर के मुताबिक़ नितिन पटेल ने गांधीनगर में कहा था कि अहमदाबाद का पुराना नाम कर्णावती ही था जिसे बदला गया था. गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी कहा था कि क़ानूनी रास्तों को देखते हुए वे शहर का नाम बदलने का निर्णय लेंगे.
सरकार के इस बयान के बाद अहमदाबाद में कई लोगों ने इस फैसले के प्रतिकूल प्रतिक्रिया भी दी थी. मामला गुजरात हाईकोर्ट पहुँचा जहां एक अधिवक्ता Hetvi Sancheti ने इस मामले में एक जनहित याचिका दायर की थी. हाईकोर्ट ने 2019 में मामले की सुनवाई करते हुए सरकार को ये फ़ैसला लेने से रोका था और मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. हाईकोर्ट के फ़ैसले के बाद गुजरात सरकार ने भी इस मुद्दे को छोड़ ही दिया था.
छत्तीसगढ़ में हुए एक्सीडेंट का वीडियो साम्प्रदायिक दावे से वायरल
बूम ने तमाम मीडिया रिपोर्ट्स और सरकारी आदेश खंगाले लेकिन कहीं भी हाल फ़िलहाल में अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती करने की कोई पुख़्ता जानकारी नहीं मिली.
बूम ने इस संबंध में अहमदाबाद के सांसद हसमुखभाई सोमाभाई पटेल से भी बात की. उन्होंने बूम को बताया कि 2018 में सरकार ने इस संबंध में एक बार पहल की थी लेकिन हाईकोर्ट के दखल के बाद ये मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. हाल फ़िलहाल में गुजरात सरकार ने ऐसा कोई भी बयान या फ़ैसला नहीं लिया है जिसमें अहमदाबाद का नाम बदला गया हो, उन्होंने बूम को बताया.
बूम ने अहमदाबाद ज़िले की आधिकारिक वेबसाइट भी देखि जहां ज़िले का नाम अब भी अहमदाबाद ही है.